देश

Delhi Liquor Scam: AAP सांसद संजय सिंह को कोर्ट से लगा झटका, 27 अक्टूबर तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

Delhi Liquor Scam: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को एक बार फिर से झटका लगा है. उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था और ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई रिमांड को भी चुनौती दी थी. कोर्ट में आज सुनवाई हुई. संजय सिंह ने कहा कि ED ने उन्हें ग्राउंड ऑफ अरेस्ट नहीं दिया है. हिरासत पर सुनवाई के दौरान संजय सिंह के शुगर पेशेंट होने के कारण दवाइयों के लिए अलग से एक एप्लिकेशन फाइल की गई.

बता दें कि कोर्ट ने 10 अक्टूबर को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार संजय सिंह की ईडी की हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी. हिरासत का समय खत्म होने पर उन्हें आज फिर कोर्ट में पेश किया गया. दरअसल, ईडी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली आबकारी नीति में अनियमितताएं की गईं है. वहीं मामले की सुनवाई से ठीक पहले आज दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं ने पार्टी सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. संजय सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट से मामले में जल्द सुनवाई करने की मांग की थी. दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को संजय सिंह की ईडी की हिरासत को 13 अक्टूबर तक बढ़ा दिया था.

शराब घोटाले में संजय सिंह की भूमिका

जज ने इसके बारे में जिक्र करते हुए कहा कि हाल में प्राप्त कुछ नये फैक्ट्स और कुछ नये डिजिटल सबूतों का पता चला है. ईडी ने दावा किया था कि एक गवाह ने पंजाब में शराब के कुछ लाइसेंस देने में संजय सिंह की भूमिका के लेकर दावा किया है. आबकारी नीति घोटाला मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह के सहयोगी को जांच में शामिल किया जा रहा है.

हाल में मिले सबूतों को लेकर दोनों से पूछताछ किया जा सकता है. वहीं अदालत ने कहा कि हाल में हुई तलाशी के दौरान करीब 200 जीबी का डिजिटल डेटा बरामद किया गया है. इसकी भी जांच की जानी बाकि है. इस ध्यान में रखते हुए संजय सिंह की ईडी हिरासत को तीन दिनों की अतिरिक्त अवधि के लिए बढ़ाया गया है. 13 अक्टूबर को ईडी हिरासत से उन्हें अदालत में पेश किया गया. संजय सिंह ईडी की हिरासत में हैं और आज दोपहर 2 बजे दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में उनकी पेशी हुई.

इसे भी पढ़ें: हर मुश्किल में दिया साथ, अब केंद्र सरकार के खिलाफ क्यों हो गई पटनायक की पार्टी BJD?

दिनेश अरोड़ा के सरकारी गवाह बनने के बाद कसा शिकंजा

बता दें कि ईडी ने 4 अक्टूबर को लगभग साढ़े दस घंटे चली पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले में दिनेश अरोड़ा के सरकारी गवाह बनने के बाद संजय सिंह की गिरफ्तारी की गई है. दिनेश अरोड़ा ने यह स्वीकार किया है कि संजय सिंह के कहने पर उसने ही मनीष सिसोदिया को रुपए दिए.

-भारत एक्सप्रेस

Rohit Rai

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने Jindal Saw को 70 लाख डॉलर भुगतान के मामले में GAIL की अपील की खारिज

यह मामला सॉ पाइप्स लिमिटेड (अब जिंदल सॉ लिमिटेड) के GAIL को पाइपों की देरी…

32 seconds ago

सात साल की बच्ची के साथ यौन शोषण मामले में दोषी को 7 साल की सजा बरकरार, पढ़ें कोर्ट ने क्या कहा

Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने सात साल की बच्ची के साथ यौन शोषण के…

32 minutes ago

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की गोपनीयता को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का खास निर्देश

Delhi High Court: हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) से…

44 minutes ago

झांसी हादसा: प्रधानमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि देने का का ऐलान, मृतकों के परिजन को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये

Jhansi Hospital Fire: झांसी के मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री…

1 hour ago

सूर्य-गोचर से बना शनि का अशुभ संयोग, इन 5 राशियों के लोग रहें सतर्क

Surya Gochar in Scorpio: सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश हो चुका है. सूर्य के…

2 hours ago