Bharat Express

Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, चल रही हैं तेज हवाएं

Weather Today News: मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की संभावना है, जिनमें उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के इलाके शामिल हैं.

Weather Update

दिल्ली में बदला मौसम (फोटो-ANI)

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में मौसम ने अपनी करवट बदली है. सुबह-सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया. एनसीआर में तेज हवाओं के साथ घनघोर बादलों ने डेरा जमा लिया. जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ों पर फिर शुरू होगी बारिश और बर्फबारी, दिल्ली में भी बदलेगा मौसम, जानें गर्मी से कब मिलेगी राहत ?

फरवरी 122 साल में रही सबसे गर्म -IMD

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि फरवरी 1901 के बाद से पिछले 122 वर्षो में सबसे गर्म रहा है, जहां औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1.73 डिग्री अधिक और औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.81 डिग्री अधिक रहा. आईएमडी ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि फरवरी में उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत और आसपास के मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान का अनुभव किया गया. मार्च में भी मध्य भारत में लू की स्थिति की संभावना अधिक है.

आईएमडी ने कहा, “मार्च में सामान्य से ऊपर न्यूनतम तापमान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में होने की संभावना है, जहां सामान्य से नीचे सामान्य न्यूनतम तापमान होने की संभावना है. देश में वर्षा का औसत सामान्य (लंबी अवधि के औसत का 83-117 प्रतिशत) रहने की संभावना है.” “उत्तर-पश्चिम भारत, पश्चिम मध्य भारत, और पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है. प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों, पूर्व मध्य भारत और पूर्वोत्तर के कुछ अलग-अलग हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है.”

-भारत एक्सप्रेस

Also Read