Bharat Express

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अल कायदा AQIS के संदिग्ध को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अल कायदा की भारतीय शाखा अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के एक फरार संदिग्ध शहवाज अंसारी को गिरफ्तार किया है

Al Qaeda Terrorists

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अल कायदा की भारतीय शाखा अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के एक फरार संदिग्ध शहवाज अंसारी को गिरफ्तार किया है. शहवाज को झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार किया गया.

11 आतंकियों को राजस्थान और झारखंड से किया था गिरफ्तार

स्पेशल सेल के अधिकारियों के अनुसार, शहवाज अंसारी पहले से फरार चल रहा था और इस मामले में उसकी लंबे समय से तलाश थी. इस गिरफ्तारी से पहले स्पेशल सेल ने AQIS से जुड़े 11 आतंकियों को राजस्थान और झारखंड से गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें: कक्षा 12 के छात्र ने 23 दिल्ली स्कूलों को बम की धमकी भेजी, पुलिस ने हिरासत में लिया

शहवाज अंसारी भिवाड़ी (राजस्थान) में अल कायदा के आतंकियों के साथ ट्रेनिंग ले चुका है। उसकी गतिविधियों की जानकारी मिलते ही स्पेशल सेल ने तेजी से कार्रवाई की और उसे रांची से गिरफ्तार किया.

पेशी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली लाएगी स्पेशल सेल

रांची में कोर्ट में पेशी के बाद स्पेशल सेल उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली लाएगी. स्पेशल सेल अब उससे पूछताछ करेगी ताकि उसके नेटवर्क और अन्य संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं. इस गिरफ्तारी को 26 जनवरी के मद्देनज़र बड़ी सफलता माना जा रहा है.

स्पेशल सेल की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि आतंकी संगठन भारत में अपने मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से उनकी योजनाएं नाकाम हो गईं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest