देश

Deoria News: घूस मांगने वाले फर्जी अर्दली को जिलाधिकारी ने पकड़ किया पुलिस के हवाले, जानें कैसे खुली पोल

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जिलाधिकारी (DM) ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान फर्जी अर्दली को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वह काफी वक्त से बरहज तहसीलदार का अर्दली बनकर सरकारी काम कर रहा था और लगातार सरकारी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए था. बीते दिनों तहसील दिवस में एक व्यक्ति ने अर्दली द्वारा 10 हजार की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. इस पर जिलाधिकारी ने अर्दली को पूछताछ के लिए बुलाया और उससे घूस लेने की बात पूछी को उसने इंकार कर दिया लेकिन इसके बाद जैसे ही डीएम ने उसकी नियुक्ति से लेकर अन्य सवाल दागे वह हक्का-बक्का रह गया और जवाब नहीं दे पाया. इसी के साथ बताया कि, वह अर्दली नहीं बल्कि प्राइवेट व्यक्ति है.

कैसे पकड़ा गया अर्दली?

बता दें कि, अर्दली शासन सत्ता का प्रतीक माना जाता है, जो मजिस्ट्रेट व मंत्री के पीछे खड़ा रहता है और सफेद कपड़े और टोपी पहने रहता है. सरकार के हर कार्य उसकी नजर के सामने से होकर गुजरते हैं. उसे तमाम सरकारी गतिविधियों की भी जानकारी रहती है. ऐसे में फर्जी अर्दली का काफी वक्त से तहसीलदार के साथ काम करते रहना एक बड़ा सवाल खड़ा सकता है. हालांकि इस अर्दली को पकड़कर जिलाधिकारी ने पुलिस के हवाले कर दिया है. इसी के साथ ही बरहज के SDM और तहसीलदार से इस मामले में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. डीएम के एक्शन के बाद मीटिंग के बीच हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: ‘कांग्रेस से बन गई सपा की बात’, वाराणसी से प्रत्याशी वापस लेंगे अखिलेश, आज शाम 5 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

जानें क्या है पूरा मामला

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, बीते मंगलवार को देवरिया के बरहज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. इस मौके पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह और SP संकल्प शर्मा फरियादियों की समस्या सुन कर उसे निपटा रहे थे. इतने में ही बरहज नगर पालिका क्षेत्र के नंदना वार्ड (पूर्वी) के रहने वाले रामायण प्रसाद आए और जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए बताया कि, धारा-34 के निपटारे के लिये वह कई बार तहसील दिवस पर प्रतिवेदन दे चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.

ऊपर से समस्या के समाधान के लिए तहसीलदार के अर्दली राजेश कुमार ने उनसे 10 हजार रुपये की मांग की. शिकायत सुनने के तुरंत बाद ही जिलाधिकारी नाराज हो गए और उन्होंने तुरंत अर्दली को बुलाया औऱ उससे घूस लेने की बात पूछी. इस पर उसने साफ इंकार कर दिया, लेकिन जब जिलाधिकारी ने कहा कि उसकी नियुक्ति कब हुई थी और किसने की थी तो उसने बताया कि वह प्राइवेट व्यक्ति है और उससे गैरकानूनी ढंग से अर्दली का काम लिया जा रहा है. इस पर जिलाधिकारी ने तथाकथित अर्दली पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए और पुलिस के हवाले कर दिया. इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने SDM बरहज अवधेश निगम और तहसीलदार अरुण कुमार से भी स्पष्टीकरण मांगा है और पूछा है कि, प्राइवेट आदमी से क्यों अर्दली का काम लिया जा रहा था.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Prayagraj Kumbh Mela: CM ने प्रोजेक्ट साइट पर जाकर देखा लेआउट प्लान, यात्रियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…

5 mins ago

विनोद कांबली की बिगड़ी तबियत, ठाणे अस्पताल में कराया गया भर्ती

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…

29 mins ago

मकोका मामले में AAP के विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर 4 जनवरी को होगी सुनवाई

मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…

34 mins ago

दिल्ली पुलिस और शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को बम धमकी, साइबर हाइजीन और नशा-रोधी प्रशिक्षण में सशक्त बनाने के लिए मिलाया हाथ

इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…

1 hour ago

प्रयागराज के लिए आतिथ्य सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करने का अवसर है महाकुम्भः सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…

1 hour ago