Bharat Express

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव… जानें किस बात के लिए मांगी माफी?

दिग्विजय सिंह ने बताया है कि उनको पांच दिन के लिए आराम करने को कहा गया है.

Digvijay Singh

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फोटो ट्विटर)

Digvijaya Singh Covid Positive: कांग्रेस के दिग्गज नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्यसभा के सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है. इसकी जानकारी खुद दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. इसी के साथ ही एक अन्य पोस्ट में उन्होंने भुजरिया की बधाई दी है इसी के साथ ही क्षमा भी मांगी है.

कांग्रेस नेता ने अपने एक पोस्ट में कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा है कि “मेरा COVID test पॉजिटिव आया है. मुझे ५ दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है. इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा. क्षमा करें. आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें.”

गलती हुई हो तो क्षमा करें

इसके अलावा एक और पोस्ट उन्होंने शेयर की है जिसमें लिखा है, “आज प्रेम सद्भाव भाईचारे का त्यौहार “भुजरिया” है. साल भर में हम से कोई गलती हुई हो या हमारे कथन या व्यवहार से किसी को दुख पहुँचा हो तो कृपया क्षमा करें. सभी देशवासियों को “भजरियों” की राम राम.”

ये भी पढ़ें-हिंदी साहित्य के एक ऐसे कवि, जिन्होंने अद्भुत लेखनी से शेक्सपीयर और मिल्टन को छोड़ दिया था पीछे; जानें कितनी भाषाओं का था ज्ञान?

कल कांग्रेस नेता ने बंधवाई थी राखी

बता दें कि कल रक्षाबंधन था. इस मौके पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सागर जिले के राखी बंधवायी थी. इसको लेकर उन्होंने कहा कि मैंने सबसे प्रताड़ित दलित परिवार के संग रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. सागर जिले की खुरई तहसील के ग्राम बड़ोदिया नौनागिर में दबंगों ने अहिरवार परिवार का जीना मुश्किल कर रखा है. पिछले वर्ष दबंगों ने नितिन अहिरवार को पीट पीट कर मार डाला.

 

-भारत एक्सप्रेस

Also Read