क्लाउड सोसायटी में समस्याओं का अंबार
गाजियाबाद जिले के वैशाली सेक्टर-1 में स्थित क्लाउड 9 सोसायटी में रहने वाले लोगों को पानी, साफ-सफाई और ऐसी तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. पिछले चार दिनों से सोसायटी में पानी नहीं आ रहा है. गंदगी का हर जगह अंबार लगा हुआ है. पीने से लेकर नहाने तक के पानी का इंतजाम वहां रहने वाले लोग खुद कर रहे हैं. सोसायटी के लोग अपने पैसे से पानी का टैंकर मंगा रहे हैं. पिछले चार दिनों से लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. इन समस्याओं को लेकर सोसायटी के लोग गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, जिलाधिकारी और नगर निगम से भी शिकायत कर चुके हैं. डीएम ने शिकायती पत्र मिलने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अब डीएम ने भी हाथ खींच लिए हैं. पहले उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया, कुछ समय बाद जब फोन को ऑन किया तो अब लगातार लोगों के फोट को उठाने के बजाय काट रहे हैं. कई मीडिया कर्मियों ने उनसे कार्रवाई के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन फोन रिंग होने के बाद काट दिया जा रहा है.
भारत एक्सप्रेस की खबर का असर, CLOUD 9 सोसायटी में जिला प्रशासन की टीम जांच के लिए पहुंची#Ghaziabad #Cloud9Society #watersupply #Maintenance #BuilderScam #UPNews #UttarPradesh #BharatExpress @myogiadityanath @myogioffice @Uppolice @dm_ghaziabad @ghaziabadpolice @UPGovt pic.twitter.com/KCt3bdbSNS
— Bharat Express (@BhaaratExpress) July 20, 2023
मेंटेनेंस के नाम पर फर्जीवाड़ा
दूसरी तरफ सोसायटी के लोगों का आरोप है कि बिल्डर को मेंटेनेंस के नाम पर सोसायटी के लोग लाखों रुपये देते हैं, लेकिन परिमल सर्विसेज पैसे वसूलने के बाद सारा पैसा डकार जाता है. सुविधाओं के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. यहां तक कि सोसायटी में साफ-सफाई तक नहीं कराई जाती है. बिल्डिंगों के अंदर जगह-जगह गंदगी है. कूड़े के ढेर हैं, जिससे तमाम तरह की बीमारियों के फैलने का डर रहता है. बच्चे और बुजुर्ग इसी डर से घरों में कैद रहते हैं क्योंकि बाहर न खेलने के लिए साफ जगह है और बुजुर्गों को घूमने के लिए कोई स्थान. लिफ्ट का समय से मेंटीनेंस नहीं कराया जाता है. जिससे लोगों को डर रहता है कि कभी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. कई लोग इसी डर से लिफ्ट का इस्तेमाल तक नहीं करते हैं.
#Ghaziabad : सामने आई CLOUD-9 सोसायटी के बिल्डर की बदमाशी, लोगों का आरोप- बिजली और साफ-सफाई की भी समस्या और शिकायत करने पर बिल्डर दे रहा धमकी#UPNews #UttarPradesh #Cloud9Society #watersupply @dm_ghaziabad @Uppolice @ghaziabadpolice @myogiadityanath @CMOfficeUP @UPGovt… pic.twitter.com/YW5efvX1p3
— Bharat Express (@BhaaratExpress) July 20, 2023
पैसे इकट्ठा करके लोग खुद ही करते हैं पानी का इंतजाम
सोसायटी में रहने वाले लोगों का आलम ये है कि पीने, नहाने और कपड़े धोने के लिए अपने करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां शरण लेनी पड़ रही है. पीने का पानी बोतलों में खरीदकर लाना पड़ता है. बार-बार शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. जब हमारे एडिटर अमृत तिवारी ने लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि 6-7 महीने पहले भी इस तरह की समस्या हुई थी. मेंटेनेंस कंपनी ने हमारा साथ नहीं दिया. तब हमलोगों ने पैसे इक्ट्ठा करके खुद से पानी का टैंकर बुलाया था.
यह भी पढ़ें- Cloud 9 सोसायटी में पानी के लिए तरस रहे लोग, बिल्डर की बदमाशी, डीएम ने भी स्विच ऑफ किया फोन
समस्याओं का लगा अंबार
वहां रह रहे लोगों ने कहा कि ये बिल्डर हमेशा से मनमानी करता रहा है. सोसायटी में पानी के साथ-साथ पार्किंग की समस्या है. अभी हमलोग फिर से पैसे इक्ट्ठा करके टैंकर मंगाकर काम चला रहे हैं, लेकिन ऐसा कब तक किया जा सकता है? लोगों ने कहा कि यहां कूड़ा, लिफ्ट आदि की भी समस्या है. हम लोग शिकायत करते-करते थक गए हैं, लेकिन बिल्डर सुनने को तैयार नहीं है. सोसायटी के लोगों का कहना है कि सिक्योरिटी में लगे गार्ड्स को पिछले तीन महीने से तनख्वाह तक नहीं दी गई है. जिससे अब वे लोग भी नौकरी करने से इनकार कर रहे हैं. जिससे अब सोसायटी में सुरक्षा को लेकर भी समस्याएं आने वाली हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.