Election Results: देश के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों की मतगणना आज हो रही है. मतगणना के दौरान जहां पार्टियों द्वारा अपनी-अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं, वहीं अब तक अधिकतर सीटों के रुझान आने शुरु हो चुके हैं. मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में बीजेपी 145 और कांग्रेस 56 सीटों से आगे चल रही है. वहीं राजस्थान में बीजेपी 101 सीट पर आगे चल रही है.
तीन राज्यों के रुझानों में बीजेपी को बढ़त
छत्तीसगढ़ विधानसभा की मतगणना को लेकर अब तक आए रुझानों और चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 34 और कांग्रेस 28 सीट पर आगे चल रही है. हालांकि, तेलंगाना में कांग्रेस 48, बीआरएस 28 और बीजेपी 5 सीट पर आगे चल रही है. वही इन रुझानों के नतीजों में बदलने तक आकंड़ों में फेर बदल होता रहेगा, लेकिन तीन राज्यों में संभावित जीत को देखते हुए भाजपा में जीत का माहौल है.
पीएम पहुचेंगे बीजेपी मुख्यालय
चार में से तीन राज्यों में बीजेपी की बढ़त को देखते हुए कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अभी से जश्न मनाना शुरु कर दिया है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 5 बजे दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में जश्न का दौर शुरू हो जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शाम को भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 6 बजे पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय पर पहुंचने की उम्मीद है. पीएम मोदी जहां भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देंगे वहीं वह उनको सम्बोधित भी करेंगे.
कांग्रेस के लड्डू हुए बेकार
बता दें कि दिल्ली में तो कांग्रेस मुख्यालय में आज सुबह से ही जश्न की तैयारियां शुरु हो गई थी. कांग्रेस मुख्यालय पर जीत का जश्न मनाने के लिए जहां सुबह ही ‘लड्डू’ मंगा लिए गए थे वहीं अब इनकी मिठास फिकी नजर आ रही है. वहीं आज सुबह ही चार राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पार्टी के समर्थक जश्न मनाते दिखे.
एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने कई बार अपने अल्कोहल एडिक्थन को लेकर बात की थी लेकिन…
स्वामी रामभद्राचार्य ने स्पष्ट किया कि "हमारा ध्यान सदैव धर्म के अनुशासन और सत्य पर…
मैट गेट्ज पर आरोप है कि उन्होंने फ्लोरिडा राज्य के रेप कानून और अन्य नियमों…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकरों से लाखों के आभूषण और कीमती सामान…
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…