Kisan Garjana Rally: देश राजधानी दिल्ली में एक बार किसान कूच कर रहे हैं. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से किसान आज दिल्ली आ रहे हैं. किसानों की वर्तमान स्थिति में सुधार समेत कई मांगों को लेकर किसान सगंठन गर्जना विरोध मार्च निकालेगा. इस रैली से कई इलाकों में जाम की स्थिति पैदा हो सकती है. किसान रैली को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध भारतीय किसान संघ (BKS) किसानों की स्थिति में सुधार के साथ कई मांगों को लेकर दिल्ली में किसान गर्जना विरोध मार्च (Kisan Garjana Rally) निकालेगा. भारतीय किसान संघ का कहना है कि फल, सब्जियां, अनाज, दूध इत्यादि उपलब्ध कराने वाले किसान आज अपनी कृषि उपज का पर्याप्त मूल्य न मिलने से बहुत निराश हैं और इसके कारण आत्महत्या कर रहे हैं. इसके साथ ही बीकेएस की ओर से कई मांगें की गई हैं.
किसान गर्जना रैली (Kisan Garjana Rally) में करीब 50 हजार किसानों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. दिल्ली की अलग-अलग बॉर्डर पर किसान गर्जना रैली के होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं.
भारतीय किसान संघ (बीकेएस) के महासचिव मोहिनी मोहन मिश्रा ने बताया कि किसानों से जुड़ी मांगों को दिल्ली में रैली कर अपना विरोध जताया जाएगा, जिसमें 600 जिलों के किसान शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि बीकेएस की मांग है कि केंद्र सरकार को कृषि उपज पर जीएसटी नहीं लगाना चाहिए. इसके अलावा संगठन सभी कृषि उपज को जीएसटी से मुक्त करने की मांग भी कर रहा है.
ये भी पढ़ें : PM मोदी पर बिलावल भुट्टो की आपत्तिजनक टिप्पणी पर भारत ने पाक को लगाई लताड़, बीजेपी का पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर हल्ला बोल
बीकेएस के महासचिव ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में खेती की बढ़ी लागत के अनुपात में बढ़ोतरी की मांग भी उठाई जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…