देश

Nepal Plane Crash में जान गंवाने वाले गाजीपुर के चार युवकों के परिवारों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद. सीएम योगी ने किया ऐलान

Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के चार युवकों की मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही मृतकों के पार्थिव शरीर को घर लाने में होने वाला खर्च राज्य सरकार देगी. वहीं गाजीपुर जिले की डीएम (DM) आर्यका अखौरी ने बताया है कि नेपाल विमान दुर्घटना में चार युवकों अभिषेक कुशवाहा, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा और अनिल कुमार राजभर की मौत हो गई थी. उनके परिवारों में से एक सदस्य और ग्राम प्रधान को प्रशासन द्वारा सड़क मार्ग से नेपाल भेजा गया है.

वहीं, नेपाली अधिकारियों ने बताया कि येती एयरलाइंस के एटीआर-72 विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को उनके परिजनों को सौंपना शुरू कर दिया गया है. इस हादसे में पांच भारतीय समेत 72 लोगों की मौत हो गई थी.

पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायका

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में मारे गए गाजीपुर के युवकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही कहा कि नेपाल से शव लाने का खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी.

शवों को सड़क मार्ग से गाजीपुर में लाया जाएगा

गाजीपुर के डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि- शवों को उचित पहचान और प्रक्रिया का पालन करने और सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद संबंधित परिजनों को सौंप दिया जाएगा. शवों को सड़क मार्ग से गाजीपुर में लाया जाएगा. इसमें दो-तीन दिन लग सकते हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि सीमा पर परमिट के लिए पीड़ित परिवारों के साथ जिला प्रशासन के दो अधिकारियों को भी भेजा गया है और दूतावास के अधिकारी भी इसमें सहयोग कर रहे हैं.

पोखरा जा रहे विमान हादसे में 70 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. इनमें से 42 लोगों की पहचान हो चुकी है. बचे हुए शवों की पहचान की जा रही है. अधिकारियों ने विमान में मौजूद सभी 72 यात्रियों को मृत माना है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Rahul Singh

Recent Posts

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

4 hours ago

कुवैत यात्रा के समापन पर PM Modi को कुवैत के प्रधानमंत्री ने दी विशेष विदाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…

5 hours ago

भारत के बिना दुनिया वास्तव में आगे नहीं बढ़ सकती: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर

वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…

5 hours ago

Mahakumbh 2025: CM योगी के निर्देश पर महाकुंभ में स्वच्छता के विशेष इंतजाम, स्पेशल ऑफिसर करेंगे संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…

6 hours ago

UP में फिर चली IPS तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कप्तान इधर से उधर..!

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…

6 hours ago

World’s Most Expensive Cities: दुनिया में रहने के लिए इस साल कौन-से शहर सबसे महंगे? Forbes से जानिए

लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्‍ट ऑफ…

6 hours ago