Bharat Express

G20 Summit: विदेशी मेहमानों का होगा भव्य स्वागत, चांदी के बर्तनों में परोसे जाएंगे लजीज व्यंजन, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1 लाख 30 हजार जवान

दिल्ली में 9-10 सिंतबर को होने वाले जी-20 समिट में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इन मेहमानों की मेजबानी के लिए भारत ने भव्य तैयारियां की हैं.

जी20 समिट

दिल्ली में 9-10 सिंतबर को होने वाले जी-20 समिट में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इन मेहमानों की मेजबानी के लिए भारत ने भव्य तैयारियां की हैं. मेहमानों के ठहरने के लिए फाइव स्टार होटल से लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी कई नेताओं से द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे. जी-20 की बैठक में दुनिया के 20 देशों के शीर्ष नेता इस बैठक में शामिल होंगे.

फाइव स्टार होटल में ठहरेंगे विदेशी मेहमान

राजधानी के फाइव स्टार होटलों में विदेशी मेहमानों के रुकने का इंतजाम किया गया है. जिसमें आईटीसी मौर्या, ताज मानसिंह, ताज पैलेस, होटल ओबेरॉय, होटल ललित, द लोधी, ली मेरेडियन, हयात रीजेंसी, शांगरी-ला, लीला पैलेस, होटल अशोका, एरोज होटल, द सूर्या, रेडिसन ब्लू प्लाजा, जेडब्ल्यू मैरिएट, शेराटों, द लीला एंबियंस कन्वेंशन, होटल पुलमैन, रोसेट होटल और द इंपीरियल के रूम और सुईट बुक किए गए हैं.

चांदी के बर्तनों में परोसे जाएंगे व्यंजन

विदेशी मेहमानों को इन होटलों में लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे. इस दौरान भारतीय संस्कृति की विरासत भी देखने को मिलेगी. चांदी के विशेष बर्तनों का इंतजाम किया गया है. जयपुर स्थित मेटलवेयर फर्म ने इन चांदी के बर्तनों को तैयार किया है. लगभग 200 कारीगरों ने 15 हजार चांदी के बर्तनों को तैयार किया है. विदेशी मेहमानों को मुगलई, साउथ इंडियन फूड, चाट और देश के मशहूर स्ट्रीट फूड भी परोसे जाएंगे.

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज आएंगे भारत, पीएम मोदी के साथ करेंगे डिनर, इन मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद…

कड़ी सुरक्षा के किए गए हैं बंदोबस्त

इसके अलावा जी-20 समिट में शामिल होने वाले मेहमानों की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है. इन मेहमानों की सुरक्षा में 1 लाख 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है. होटलों के बाहर से लेकर आने-जाने वाले रूट पर खास निगरानी की जा रही है. बाहर से आने वाले वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है. सिर्फ जरूरी सेवाओं का ट्रांसपोर्टेशन ही होगा. संवेदनशील इलाकों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.

भारत मंडपम में हो रहा आयोजन

जी-20 समिट का आयोजन प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में किया जा रहा है. जिसे भारत की समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हुए तैयार किया गया है. भारत मंडपम में कश्मीर और यूपी के भदोही की कालीन को बिछाया गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read