देश

Bangladesh में क्यों बिगड़े हालात, पूर्व उच्चायुक्त वीना सीकरी ने बताई वजह

भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हालात काफी बिगड़े हुए हैं. बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने हिंसा के बाद देश छोड़ दिया है और वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरबेस पर ठहरी हुई हैं.

बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त रह चुकीं वीना सीकरी ने वहां के हालातों के बारे में समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के हालात इस समय काफी गंभीर हैं. हमें उम्मीद नहीं थी कि वहां स्थिति इतनी जल्दी बिगड़ जाएगी. अगर आप कोटा सुधार आंदोलन के बारे में बात करते हैं, तो छात्र और प्रधानमंत्री शेख हसीना एक मत थे. उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और इस मुद्दे पर उन्हें छात्रों का भी साथ मिला.

जमात ने आंदोलन को हाईजैक कर लिया

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि 15 जुलाई के बाद वहां हालात बिगड़े और सड़कों पर उग्र प्रदर्शन शुरू हो गया. 21 जुलाई के बाद कोटा सुधार आंदोलन पीछे चला गया. इस मुद्दे पर राजनीतिक दल आगे आ गए. देखते ही देखते ये आंदोलन हिंसक हो गया. एक समय पर छात्रों ने यहां तक कहा कि हम एक स्थगन प्रस्ताव रखेंगे और हमारे पास प्रधानमंत्री शेख हसीना को देने के लिए एक लिस्ट है.’


ये भी पढ़ें: जानें कैसे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने Sheikh Hasina की जान बचाते हुए Bangladesh से सुरक्षित बाहर निकाला


वीना सीकरी ने जमात-ए-इस्लामी पर छात्रों के आंदोलन को हाईजैक का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘छात्रों के आंदोलन को जमात-ए-इस्लामी ने टेकओवर किया, जिससे वहां हालात और बिगड़ते चले गए. कल जब शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ा तो कुछ प्रदर्शनकारी शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा पर चढ़ गए. वे छात्र नहीं बल्कि जमात-ए-इस्लामी के लोग थे.’

बांग्लादेश में स्थिरता की जरूरत

उन्होंने आगे कहा, मैं समझती हूं कि शेख हसीना एक मजबूत राष्ट्रवादी नेता हैं. उन्होंने अपने देश के आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित किया है और उन्होंने उस आर्थिक विकास को लाने के लिए बहुत मेहनत की है. उन्होंने लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. उनके पास दक्षिण एशिया या दुनिया में कहीं भी सबसे अधिक विकास दर है. और आप जानते हैं कि उनके देश ने बीते कुछ समय में बहुत तरक्की हुई है. इसलिए मुझे लगता है कि बांग्लादेश के विकास में उनकी रुचि का सवाल बहुत स्पष्ट है.’

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के हालात का वैश्विक प्रभाव भी है. आप चाहते हैं कि सब कुछ संविधान के अनुसार हो. लेकिन, कुछ लोग इसे बिगाड़ना चाहते हैं, जो कि एक लोकतांत्रिक देश है. इसलिए बांग्लादेश में स्थिरता वापस लाने की जरूरत है.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

1 min ago

लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को

इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…

27 mins ago

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 9वीं पुण्यतिथि कल, इंदौर में मीडिया सेमिनार का होगा आयोजन, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय होंगे मुख्य अतिथि

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…

53 mins ago

Sunny Leone बनी ‘महतारी वंदन योजना’ की लाभार्थी! जानें, बस्तर से जुड़ी इस हैरान कर देने वाली खबर का सच

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…

1 hour ago

सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत

winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…

2 hours ago

ICC CT 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस तारीख और स्थान पर होगा महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल आया सामने!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…

2 hours ago