देश

Tantya Bhil Balidan Diwas: पेसा एक्ट जनजातीय समाज को सफलता के शिखर पर ले जायेगा: राज्यपाल मंगुभाई पटेल

Tantya Bhil Balidan Diwas: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि जनजातीय समाज को जल, जंगल और जमीन का अधिकार दिलाने के लिये पेसा एक्ट लागू किया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं जनता के बीच जाकर इसे सरल भाषा में समझा रहे हैं. पेसा एक्ट जनजातीय समाज को सफलता के शिखर पर ले जायेगा.

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में वंचित वर्ग के कल्याण और समावेशी समाज बनाने के लिये सराहनीय प्रयास हो रहे हैं. राज्य सरकार जनजातीय समाज को सिकल सेल जैसी बीमारी से बचाने के लिये भी सराहनीय कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस सबके लिये बधाई के पात्र हैं. जनजातीय नायकों ने जल, जंगल और जमीन बचाने के लिये अंग्रेजों के खिलाफ भीषण संघर्ष किया। आज टंट्या मामा भील के बलिदान दिवस पर मैं सभी को नमन करता हूं.

राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज चौहान आज नेहरू स्टेडियम इंदौर में क्रांति सूर्य टंट्या मामा भील बलिदान दिवस (Tantya Bhil Balidan Diwas) पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि आज यहां क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम कोई कर्म कांड नहीं बल्कि सामाजिक और आर्थिक क्रांति का शंखनाद है.

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर जनजातीय कल्याण के संकल्प को पूरा भी किया जा रहा है. प्रदेश के 89 जनजातीय बहुल विकासखंडों में पेसा एक्ट लागू किया जा चुका है, जो जनजातीय समुदाय को जल, जंगल और जमीन का हक प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें : Tantya Bhil Balidan Diwas: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टंट्या मामा की प्रतिमा का किया अनावरण, इंदौर में की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पेसा एक्ट समझाने वाला मास्टर ट्रेनर हूं. आज आप सबको ट्रेंड करने आया हूं, जिससे हमारे जनजातीय भाई-बहन अपने अधिकारों को समझे और अपना एवं अपने गांव को समृद्ध कर आत्म-निर्भर बनाये. प्रदेश में मास्टर ट्रेनर्स बना कर प्रशिक्षण देने का काम चल रहा है. प्रत्येक विकासखंड में 15-15 कोआर्डिनेटर बनाये जायेंगे. पेसा एक्ट के माध्यम से जनजातीय वर्ग की जिंदगी बदलने का काम करना है. यह महा अभियान है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसमें सभी को साथ मिल कर चलने का संकल्प भी दिलाया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कई लोग जनजातीय समाज की बेटियों से शादी कर उनकी जमीन हड़पने का षड़यंत्र करते हैं. मैं मध्यप्रदेश की धरती पर लव जिहाद का खेल चलने नहीं दूंगा. कोई बेटी के 35 टुकड़े कर दे, मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगा. जरूरत पड़ी तो लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करेगी और गड़बड़ी करने वालों को छोड़ेगी नहीं. शिवराज मामा का संकल्प है कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा. बेईमान सावधान हो जायें. जगह-जगह छापामार कार्रवाई की जायेगी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगामी बजट में गरीबों के लिये माइक्रो फाइनेंस योजना लायेंगे, जिसमें गरीबों को 5 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जायेगा. रोजगार एवं स्व-रोजगार के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे. आने वाले समय में मध्यप्रदेश से पलायन को शून्य करेंगे, जिससे ग्रामीणों को रोजगार के लिये कहीं बाहर न जाने पड़े.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पेसा एक्ट में हर गांव में समितियां बनेगी. इन समितियों में एक तिहाई सदस्य महिला होंगी. ग्राम सभाओं को अपने गांव की जल, जंगल और जमीन के उपयोग का पूर्ण अधिकार होगा. पेसा एक्ट छल-कपट से छीनी गई जमीन पर जनजातीय समाज को दोबारा अधिकार दिलवायेगा. गांव की रेत, गिट्टी, पत्थर पर पहला हक जनजातीय सहकारी समितियों का होगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में प्रारंभ की गई है. मेधावी छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा की फीस सरकार भर रही है. बच्चे खूब पढ़ें, कोई चिंता न करें, उनकी फीस मामा भरेगा.

ये भी पढ़ें : MCD Elections: एमपी के सीएम शिवराज ने अरविंद केजरीवाल को बताया ‘गिरगिट’, बोले- राम मंदिर का विरोध करने वाले अब जप रहे श्रीराम का नाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामों में धार्मिक एवं पूजा स्थलों का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. हर ग्राम पंचायत में भोजन बनाने के बर्तन उपलब्ध कराये जायेंगे, जिससे ग्रामीणों को आयोजन के लिये बर्तन किराये से न लेना पड़ें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार जब मैं यहां आया था, तब कुछ मांगें पूरा करने का वादा किया था, वे सभी मांगे पूरी कर दी गई हैं. आज भंवरकुआं इंदौर में टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण किया गया है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ग्राम पंचायत दौलतपुरा के ग्राम नयापुरा में शहीद खाज्या नायक भील की प्रतिमा स्थापित की जायेगी.

अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री मीना सिंह मांडवे ने स्वागत भाषण दिया. सांसद वी.डी. शर्मा ने कहा कि 15 नवम्बर 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरूआत की. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में जनजातीय वर्ग को अधिकार सम्पन्न बनाने के लिये ‘पेसा एक्ट’ लागू किया गया है. प्रदेश के 89 जनजातीय विकासखण्डों से जो टंट्या मामा भील गौरव यात्राएं निकाली गई थीं, उनका समापन आज यहां उनके बलिदान दिवस पर हो रहा है. राज्यपाल मंगुभाई पटेल निरंतर जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिये कार्य करते रहते हैं.

केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि पूरे भारत में 10 ऐसे जनजातीय उपयोजना क्षेत्र वाले राज्य हैं, जहां साल 1986 में जनजातीय अधिकार कानून बनाया गया. मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जहां 89 अनुसूचित विकासखण्डों में इसे लागू किया गया है. इसके लिये मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं. प्रदेश में टंट्या मामा भील गौरव यात्राएं निकाली गईं. इंदौर में टंट्या मामा भील की प्रतिमा स्थापित की गई है. मध्यप्रदेश ऐसा राज्य है, जहां जनजातीय समाज को सर्वाधिक वनाधिकार पट्टे दिये गये हैं.

ये भी पढ़ें : Delhi MCD Election: ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं, करप्शन वॉल हैं केजरीवाल, बोले- शिवराज सिंह चौहान

सांसद सुमेर सिंह सोलंकी और पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल ने भी संबोधित किया. विधायक राम दांगोर ने आभार माना. वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, सांसदगण विधायकगण और बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के प्रतिनिधि एवं समाज जन उपस्थित थे.

कार्यक्रम के पूर्व राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के पाताल पानी मंदिर में पूजा-अर्चना की और टंट्या मामा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में पौध-रोपण भी किया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

अरे ये क्या… जानवर ने खुद बनाई दवाई और किया अपना इलाज! कर दिखाया गजब कारनामा

इंडोनेशिया से एक हैरान कर देने वाला मामला इन दिनों सामने आया है. जहां एक…

9 mins ago

Viral News: इस देश के कानून ने ‘मुर्गों’ को दिया चिल्लाने का अधिकार, अब कोई नहीं कर सकेगा शिकायत

वर्तमान समय में देश में करीब 500 किसान अपने खेतों से निकलने वाले शोर या…

54 mins ago

Beetroot Halwa Recipe: ट्राई करना चाहते हैं कोई नई मीठी रेसिपी? घर पर ऐसे बनाएं चुकंदर का हलवा

Beetroot Halwa Recipe: आइए हम आपको बताते हैं चुकंदर हलवा बनाने की रेसिपी. यह बेहतरीन…

1 hour ago

Prayagraj: अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे 47 पाकिस्तानी, वीजा में मिली गड़बड़ी के बाद रोक लिया गया प्रयागराज में

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में न जाने की अनुमति मिलने पर श्रद्धालु प्रयागराज से हरिद्वार…

1 hour ago

ICC Women’s T20 World Cup 2024 का शेड्यूल जारी, टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा अभियान की शुरुआत

Women's T20 World Cup 2024: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी हो…

2 hours ago

Ayodhya: पीएम मोदी के स्वागत में सज गई रामनगरी, आज शाम को होगा मेगा रोड शो

पीएम मोदी आज रामलला के दर्शन के बाद मेगा रोड शो करेंगे. करीब दो किलोमीटर…

2 hours ago