दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े CBI केस में चार्ज फ्रेम करने पर सुनवाई शुरू करने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के मामले में आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने आरोपी अरुण पिल्लई की याचिका पर CBI से जवाब मांगा. वहीं आरोपियों की तरफ से वकील ने कहा कि जब तक जांच चल रही ही तब तक चार्ज फ्रेम करने पर सुनवाई शुरू न कि जाए.
बता दें कि कोर्ट में चार्ज फ्रेम को लेकर कल भी एक सुनवाई होनी थी, लेकिन दिल्ली की पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया के वकील के रवैये पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की. बाद में वकील ने कोर्ट से माफी मांग ली. कोर्ट में जब मामले की सुनवाई खत्म हो गई, उसके बाद मनीष सिसोदिया के वकील और उनकी पार्टी के दूसरे लोग कोर्ट से वॉकआउट कर गए. इस बात से जज नाराज हो गए, उन्होंने गुस्से में कहा कि हमने तो कोर्ट से बाहर जाने के लिए नही कहा था, हमारी अनुमति के बिना कैसे चले गए, ऐसा बर्ताव हम पहली बार देख रहे है. वैसे ये कोई पहली बार नही है, जब अदालत में जज इस तरह से वकीलों पर भड़के हो, कई मौकों पर कई मुद्दों को लेकर ऐसी ही बहस देखने को मिल जाती है.मामले में सुनवाई अगली 7 मई को होनी है.
इसे भी पढ़ें: जरूरत पड़ने पर सार्वजनिक हित के लिए किया जा सकता है निजी संपत्ति का इस्तेमाल- सुप्रीम कोर्ट
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…