खेल

कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर देश लौटे डी गुकेश, चेन्नई में हुआ भव्य स्वागत

Chennai: टोरंटो में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचने वाले भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश का देश लौटने पर भव्य स्वागत किया गया. गुकेश के स्कूल वेलाम्मल विद्यालय के सैकड़ों छात्र उनकी उड़ान के पहुंचने के एक घंटे पहले ही से कतार बनाकर हवाई अड्डे पर खड़े थे. उनके अलावा काफी संख्या में प्रशंसक भी मौजूद थे. सत्रह वर्ष के गुकेश देर रात तीन बजे एयरपोर्ट से जैसे ही बाहर निकले, भीड़ ने उन्हें घेर लिया और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. पुलिस को उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी.

गुकेश ने हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,‘‘ मुझे घर आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यह खास उपलब्धि है. मैं शुरू से ही अच्छा खेल रहा था और मुझे जीत का यकीन था. किस्मत ने भी मेरा साथ दिया.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह देखकर अच्छा लग रहा है कि इतने लोग शतरंज देखते हैं. मैं तमिलनाडु सरकार को धन्यवाद देता हूं. मैं अपने अप्पा, अम्मा, कोच, दोस्तों, परिवार, प्रायोजक और स्कूल को भी धन्यवाद दूंगा.’’

गुकेश की मां पद्मा अपने परिजनों के साथ उन्हें लेने आई थी. गुकेश के पिता ईएनटी सर्जन रजनीकांत ने उनकी तैयारियों के लिये अपनी प्रेक्टिस छोड़ दी थी और उनके साथ टोरंटो गए थे. रजनीकांत ने यहां पहुंचने पर कहा ,‘‘ हमारे लिये यह गर्व का पल है. हमें इस उपलब्धि का महत्व समझने में कुछ समय लगा क्योंकि अभी तक काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा.’’

गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया और वह विश्व चैम्पियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए. उन्होंने 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड तोड़ा.

टूर्नामेंट जीतने वाले गुकेश ने कहा ,‘‘बहुत अच्छा लग रहा है. विश्वनाथन आनंद हर किसी के प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने मेरे कैरियर में अहम भूमिका निभाई. मैं बहुत खुश हूं.’’ गुकेश ने 14वें और आखिरी दौर में अमेरिका के हिकारू नकामूरा से ड्रॉ खेला. वह साल के आखिर में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देंगे.

ये भी पढ़ें- तीरंदाजी विश्व कप : रिकर्व पुरूष टीम फाइनल में, ज्योति और प्रियांश कंपाउंड सेमीफाइनल में

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

Maharashtra: “…तो उन्हें सांप सूंघ गया”, PM Modi के इस बयान से महाविकास आघाड़ी को मिर्ची लगना तय

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई शहर ने लंबे समय तक आतंकवाद की पीड़ा झेली है.…

37 minutes ago

“यह वक्त हमारे लिए एक बड़ी चुनौती का है”, फारूक अब्दुल्ला बोले- राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे

एनसी प्रमुख ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि यहां के लोगों को सही तरीके…

1 hour ago

Virat Kohli अगर शांत रहें और अपनी गति से खेलें, तो वे ठीक रहेंगे: शास्त्री

कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…

10 hours ago

आयोग के फैसले से छात्रों में खुशी की लहर, कहा-‘हम जानते थे कि सीएम योगी हमारे पक्ष में खड़े होंगे’

यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…

10 hours ago

लश्कर-ए-तैयबा के लिए कथित तौर पर धन जुटाने के मामले में आरोपी जावेद अली को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…

11 hours ago

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में देवांगना कलीता की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी किया

फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…

11 hours ago