खेल

कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर देश लौटे डी गुकेश, चेन्नई में हुआ भव्य स्वागत

Chennai: टोरंटो में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचने वाले भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश का देश लौटने पर भव्य स्वागत किया गया. गुकेश के स्कूल वेलाम्मल विद्यालय के सैकड़ों छात्र उनकी उड़ान के पहुंचने के एक घंटे पहले ही से कतार बनाकर हवाई अड्डे पर खड़े थे. उनके अलावा काफी संख्या में प्रशंसक भी मौजूद थे. सत्रह वर्ष के गुकेश देर रात तीन बजे एयरपोर्ट से जैसे ही बाहर निकले, भीड़ ने उन्हें घेर लिया और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. पुलिस को उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी.

गुकेश ने हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,‘‘ मुझे घर आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यह खास उपलब्धि है. मैं शुरू से ही अच्छा खेल रहा था और मुझे जीत का यकीन था. किस्मत ने भी मेरा साथ दिया.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह देखकर अच्छा लग रहा है कि इतने लोग शतरंज देखते हैं. मैं तमिलनाडु सरकार को धन्यवाद देता हूं. मैं अपने अप्पा, अम्मा, कोच, दोस्तों, परिवार, प्रायोजक और स्कूल को भी धन्यवाद दूंगा.’’

गुकेश की मां पद्मा अपने परिजनों के साथ उन्हें लेने आई थी. गुकेश के पिता ईएनटी सर्जन रजनीकांत ने उनकी तैयारियों के लिये अपनी प्रेक्टिस छोड़ दी थी और उनके साथ टोरंटो गए थे. रजनीकांत ने यहां पहुंचने पर कहा ,‘‘ हमारे लिये यह गर्व का पल है. हमें इस उपलब्धि का महत्व समझने में कुछ समय लगा क्योंकि अभी तक काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा.’’

गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया और वह विश्व चैम्पियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए. उन्होंने 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड तोड़ा.

टूर्नामेंट जीतने वाले गुकेश ने कहा ,‘‘बहुत अच्छा लग रहा है. विश्वनाथन आनंद हर किसी के प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने मेरे कैरियर में अहम भूमिका निभाई. मैं बहुत खुश हूं.’’ गुकेश ने 14वें और आखिरी दौर में अमेरिका के हिकारू नकामूरा से ड्रॉ खेला. वह साल के आखिर में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देंगे.

ये भी पढ़ें- तीरंदाजी विश्व कप : रिकर्व पुरूष टीम फाइनल में, ज्योति और प्रियांश कंपाउंड सेमीफाइनल में

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

BJP सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को “1984” लिखा हुआ एक बैग भेंट किया

लोकसभा की सबसे नई सदस्य प्रियंका गांधी इस सप्ताह अपने टोट बैग (Tote Bag) की…

3 mins ago

Border-Gavaskar Trophy: आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़े बदलाव, 19 साल के युवा बल्लेबाज को मिला मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा. 26…

10 mins ago

दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट से कहा- मानिसक स्वास्थ्य प्राधिकरण में गैर-आधिकारिक सदस्यों की जल्द नियुक्ति होगी

दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस विभु बाखरू एवं जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ…

13 mins ago

मानहानि मामले में कोर्ट ने BJP MP बांसुरी स्वराज को जारी किया नया समन, अगली सुनवाई 4 जनवरी को

पूर्व स्वास्थ मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन ने सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ यह…

27 mins ago

क्या धरती पर आते-जाते थे एलियन? कुवैत में मिली 7,000 साल पुरानी रहस्यमय मूर्ति से होगा खुलासा

कुवैत के उत्तरी इलाके में पुरातत्वविदों ने एक चौंकाने वाली खोज की है. यहां 7,000…

1 hour ago

कॉन्सर्ट को लेकर महाराष्ट्र सरकार की एडवाइजरी पर दिलजीत दोसांझ ने कहा- सारी एडवाइजरी मेरे लिए ही है

कॉन्सर्ट के दौरान अपने फैंस को संबोंधित करते हुए उन्होंने सरकार की ओर से जारी…

1 hour ago