IAF Colours Presentation 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गाजियाबाद के हिंडन में वायु सेना के कलर्स प्रेजेंटेशन 2024 के तहत चार इकाइयों को मानक और रंगों से सम्मानित किया. भारतीय वायु सेना के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ चार इकाइयों को राष्ट्रपित द्वारा सम्मानित किया गया है.
#WATCH हिंडन, गाजियाबाद (यूपी): राष्ट्रपति और भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर द्रौपदी मुर्मू ने वायु सेना स्टेशन पर कलर्स प्रेजेंटेशन 2024 में राष्ट्रपति के मानक और राष्ट्रपति के रंग प्रस्तुत किए।
(सोर्स: राष्ट्रपति का सोशल मीडिया पेज) pic.twitter.com/7Xc5y2laMv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
बता दें कि राष्ट्रपति मानक और रंग पुरस्कार किसी भी सशस्त्र बल के लिए सबसे बड़ा सैनिक सम्मान है. इस सम्मान के लिए चयनित इकाइयों को पिछले 25 वर्षों के दौरान उनकी सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता है. यह पुरस्कार युद्ध और शांति दोनों के दौरान इन इकाइयों का समर्पण, उत्कृष्टा, कुशल परिचालन और सफल योगदान के लिए दिया गया है. एयर मार्शल पीएम सिन्हा ने बताया कि द्रौपदी मुर्मू ने 45 स्क्वाड्रन और 221 स्क्वाड्रन को राष्ट्रपति मानक से सम्मानित किया.
509 सिग्नल यूनिट को ध्वज
एयर मार्शल पीएम सिन्हा ने बताया कि द्रौपदी मुर्मू ने 45 स्क्वाड्रन और 221 स्क्वाड्रन को राष्ट्रपति मानक से सम्मानित किया. इसके अलावा उन्होंने 11 बेस डिपेयर डिपो समेत 509 सिग्नल यूनिट को राष्ट्रपति ने ध्वज प्रधान किया.
राष्ट्रपति का यह सम्मान 45 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एम सुरेंद्रन और 221 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टेन शुभांकन ने हासिल किया. जबकि राष्ट्रपति का ध्वज 11 बेस रिपेयर डिपो के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर आशुतोष वैद्य ने प्राप्त किया. इसके अलावा 509 यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टेन विवेश शर्मा को दिया गया.
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर PM मोदी ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, LPG के दामों में किया 100 रुपये की कटौती का ऐलान