देश

क्या पासपोर्ट सेवा केंद्र की वेबसाइट काम नहीं कर रही है? सोशल मीडिया यूजर कर रहे शिकायत

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ यूजर्स पासपोर्ट सेवा पोर्टल (Passport Seva Portal) के काम न करने की शिकायत दर्ज करा रहे हैं. हालांकि पासपोर्ट सेवा के आधिकारिक X अकाउंट पर इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है.

लोगों का कहना है कि पासपोर्ट सेवा पोर्टल कोई भी आवेदन एक्सेप्ट नहीं कर रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि पिछले 5 दिन से ऐसी समस्या आ रही है. लोगों का ये भी कहना है कि सिस्टम में किसी तरह का कोई बग आ गया है, जिसे अभी तक ठीक नहीं किया जा सका है.

इससे पहले बीते 19 अक्टूबर पर पासपोर्ट सेवा के आधिकारिक X अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें अनुसार, ‘एडवाइजरी दिनांक 19/10/2024 – टेक्निकल मेनटेनेंस के कारण पासपोर्ट सेवा पोर्टल 19 अक्टूबर की शाम 7 बजे से 21 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक अनुपलब्ध रहेगा.’

इसी पोस्ट पर तमाम सारे यूजर अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं. 27 अक्टूबर किए गए पोस्ट में तहर शेख नाम के यूजर ने कहा है, ‘सर, मैं पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर तत्काल पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने की कोशिश कर रहा हूं और PSK चुनने और कैप्चा दर्ज करने के बाद पेज आगे नहीं बढ़ रहा है. कैप्चा बार-बार रिफ्रेश हो रहा है. मैं 24 अक्टूबर से कई बार कोशिश कर रहा हूं. क्या वेबसाइट बंद है?’

इस पोस्ट पर कुछ और यूजर्स ने पासपोर्ट बनवाने में आ रही दिक्कतों का खुलासा किया है. जैसे 21 अक्टूबर को दीपेंद्र नाम के यूजर ने लिखा, ‘प्रिय सर/मैम, मैंने नवीनीकरण शुल्क का भुगतान कर दिया है, लेकिन यह अभी भी पेंडिंग है. यह पिछले शुक्रवार (18-10-2024) से इस तरह दिख रहा है. आवेदन संख्या: 24-***7718208.’

ये पोस्ट 21 अक्टूबर को दिन में 12:48 बजे किया गया है, जब पासपोर्ट सेवा पोर्टल की मेनटेनेंस संबंधी समयसीमा खत्म हो गई थी.

इससे पहले बीते 4 अक्टूबर को भी टेक्निकल मेनटेनेंस को लेकर पासपोर्ट सेवा पोर्टल ने एक एडवाइजरी पोस्ट की थी और बताया था कि 4 अक्टूबर रात 8 बजे से 7 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक पोर्टल अनुपलब्ध रहेगा. इसके बाद 6 अक्टूबर को एक अन्य पोस्ट में बताया गया था कि टेक्निकल मेनटेनेंस के बाद पासपोर्ट सेवा पोर्टल और जीपीएसपी अब सभी नागरिकों और संबंधित अधिकारियों के लिए उपलब्ध हो गया है.

कस्टमर केयर प्रतिनिधि ने क्या कहा

हालांकि 19 अक्टूबर को टेक्निकल मेनटेनेंस की जो एडवाइजरी पोर्टल की ओर से जारी की गई थी उस संबंध में 21 अक्टूबर को समयसीमा खत्म होने के बाद भी कोई अपडेट नहीं दिया गया है. इस संबंध में पासपोर्ट सेवा केंद्र के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करने पर पासपोर्ट सेवा प्रतिनिधि ने कहा कि पोर्टल पर कुछ टेक्निकल दिक्कत आ रही है, इसलिए आवेदन नहीं हो पा रहे हैं. आप लगातार कोशिश करते रहे.

-भारत एक्सप्रेस

Prashant Verma

Recent Posts

Sikkim Soldierathon: ‘फिटिस्तान – एक फिट भारत’ ने भारतीय सेना के साथ आयोजित कराया सिक्किम सोल्जरथॉन

Sikkim Soldierathon में देश के 22 राज्यों के 129 शहरों से धावक दौड़ने आये. 1600…

11 mins ago

भर्ती परीक्षा के कारण असम में 7 घंटे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा रही बंद

विभिन्न सरकारी विभागों में चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती के लिए राज्य के 28 जिलों…

60 mins ago

Amit Shah ने बंगाल में किया सत्ता परिवर्तन का आह्वान, बोले- 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद घुसपैठ खत्म हो जाएगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर यह हमला 13 नवंबर को…

1 hour ago

महाकाल मंदिर में अब इस तरह से हो सकेंगे भस्म आरती के दर्शन, जानिए क्या बदलाव हुआ

मंदिर प्रशासन ने भस्म आरती दर्शन के एंट्री से पहले श्रद्धालुओं को हाथों में अब…

1 hour ago

Maharashtra Assembly Election 2024: NCP ने जारी की तीसरी सूची, नवाब मलिक का नाम गायब

Maharashtra Assembly Election 2024: एनसीपी अजीत पवार गुट ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चार…

2 hours ago