देश

Kanpur: कानपुर में मिला दुर्लभ प्रजाति का हिमालयन गिद्ध, देखकर हैरान हुए लोग

Vulture in Kanpur: आज हमारे देश में गिद्धों की अधिकांश प्रजातियां विलुप्त होती जा रही हैं, ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के कानपुर में विलुप्त हो चुका गिद्ध पाया गया है, इस गिद्ध को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक विलुप्तप्राय हिमालयन प्रजाति का गिद्ध है, जो कानपुर के कर्नलगंज के ईदगाह कब्रिस्तान में देखा गया है, जो करीब एक हफ्ते से इलाके में रह रहा है. इस विशालकाय पक्षी की पांच-पांच फीट लंबे पंख है. इसे  देखने के लिए लोगो की भीड़ जमा हो गई. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची.

वन विभाग की टीम ने इस गिद्ध को पकड़कर चिड़ियाघर प्रशासन को सौंप दिया है. इस गिद्ध को कानपुर के चिड़ियाघर में क्वारंटीन किया जाएगा. इसके साथ ही, यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी दुर्लभ प्रजाति का यह गिद्ध आखिरकहां से आया था.वहीं अब उसकी हर गतिविधि पर नजर भी रखी जा रही है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इसका विडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें गिद्ध के बड़े-बड़े पंख उसकी खूबसूरती को बयां कर रही हैं. वीडियो में आप देख सकते है कि गिद्ध के पंख काफी बड़े हैं और एक शख्स ने इसे पकड़ा हुआ है. इस दुर्लभ गिद्ध को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक यह एक हिमालयन ग्रिफॉन गिद्ध है, जो ज्यादातर तिब्बती पठार के हिमालय में ही देखा जाता है. भारत में गिद्धों की नौ में से चार प्रजातियां संकटग्रस्त प्रजातियों की IUCN रेड लिस्ट में ‘गंभीर रूप से लुप्तप्राय’ श्रेणी में रखा गया हैं. गिद्धों को भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (1972) की अनुसूची-I में भी रखा गया है, जो देश में वन्यजीवों के लिए सुरक्षा की सर्वोच्च श्रेणी में आता है.

Dimple Yadav

Recent Posts

EY Employee Death Case: वीडियो में Ernst & Young कंपनी की पोल खोलते नजर आए अशनीर ग्रोवर, जानें क्या कहा

महाराष्ट्र के पुणे में अर्न्स्ट एंड यंग के लिए काम करने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट अन्ना…

1 hour ago

Adani Total Gas के शेयरों में 6% की उछाल, विदेश से 375 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिलने पर आई तेजी

अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने कारोबार के विस्तार के लिए वैश्विक कर्जदाताओं से 37.5 करोड़…

1 hour ago

दिल्ली: कोचिंग सेंटर के CEO अभिषेक गुप्ता और देशपाल सिंह को अदालत से राहत, 1-1 लाख के मुचलके पर मिली जमानत

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसा मामले में जेल में बंद कोचिंग सेंटर…

3 hours ago