Bharat Express

Viral Video: चलती स्कूटी पर फिल्मी स्टाइल में रोमांस फरमा रहा था कपल, वीडियो वायरल होने पर ‘रोमियो’ गिरफ्तार

Romance On Scooty: एक ओर यूपी में इस वक्त सड़क सुरक्षा अभियान चल रहा है, लेकिन ये वीडियो ट्रैफिक पुलिस का मखौल उड़ा रहा है.

Viral Video

बीच सड़क चलती स्कूटी पर रोमांस करते कपल

Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में चलती स्कूटी पर रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने 23 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की पहचान विक्की शर्मा के रूप में हुई है और उसके साथ वीडियो (Viral Video) में दिखने वाली लड़की नाबालिग है.

हजरतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में धारा 294, 279 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक की स्कूटी को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं. विक्की शर्मा को खिलाफ अश्लीलता फैलाने और शांति भंग करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तारी हुई है.

चलती स्कूटी पर रोमांस करते दिखे लड़का और लड़की

यूपी की राजधानी लखनऊ के सबसे पॉश मार्केट हजरतगंज में एक कपल बीच सड़क पर चलती स्कूटी पर रोमांस कर रहे थे. इस खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लड़का एक व्यस्त रोड पर स्कूटी चला रहा है और लड़की उसके आगे यानी उसकी गोद में बैठी है. इतना ही नहीं लड़की लड़के को बार-बार किस करती भी दिख रही है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद तरह-तरह के कमेंट सोशल मीडिया पर आने लगे थे. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और स्कूटी चलाने वाले लड़के की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: Viral: मेरठ में नेशनल हाईवे पर कार में स्टंट का VIDEO वायरल, ठिठुरा देने वाली ठंड में रील बनाते दिखे युवक

एक ओर यूपी में इस वक्त सड़क सुरक्षा अभियान चल रहा है, लेकिन ये वीडियो ट्रैफिक पुलिस का मखौल उड़ा रहा है. बीते दिनों खुद सीएम योगी प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों पर चिंतित दिखे थे. उन्होंने अधिकारियों को सड़का सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश भी दिया था. बावजूद इसके राजधानी लखनऊ में इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read