देश

Mahadev Betting Scam: रणबीर कपूर को ED ने किया तलब, रडार पर हैं कई स्टार, जानें पूरा मामला

Mahadev Betting Scam: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है. दरअसल, महादेव गेमिंग बेटिंग केस में रणबीर का नाम भी सामने आया है. कथित तौर पर दुबई की भव्य शादी में शामिल होने वाले बॉलीवुड अभिनेताओं और गायकों सहित 17 मशहूर हस्ती ED के रडार पर हैं. ईडी उन आरोपों की भी जांच कर रही है कि गेमिंग बेटिंग प्लेटफॉर्म ने पाकिस्तानी सहयोगी के साथ समन्वय करके वहां एक सट्टेबाजी ऐप लॉन्च किया था.

इन स्टारों की बढ़ी मुश्किलें

इस लिस्ट में आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेगा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पल्कित सम्राट, टाइगर श्रॉफ,भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पल्कित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक का नाम शामिल है . एजेंसी ने प्लेटफॉर्म से जुड़ी 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त और फ्रीज कर दी है. जांच से पता चला है कि हवाला चैनलों के माध्यम से नकदी पहुंचाई गई थी और शादी के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए थे.

इस साल 18 सितंबर को दुबई के 7 स्टार लक्जरी होटल में एक पार्टी में शामिल होने के लिए सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने कथित तौर पर 40 करोड़ का भुगतान किया था, जिसके बाद कुछ फिल्मी सितारे पहले से ही ईडी की जांच के दायरे में हैं. ईडी के सूत्रों ने बताया कि जांच इस आरोप की भी पुष्टि कर रही है कि एमओबी ने पाकिस्तान स्थित एक सहयोगी के साथ मिलकर वहां भी एक सट्टेबाजी ऐप लॉन्च किया है. ईडी की जांच उन मशहूर हस्तियों पर भी है, जिन्होंने सितंबर 2022 में दुबई में आयोजित MOB की ‘सफलता’ पार्टी में भाग लिया था.

एमओबी प्रमोटर ने शादी पर खर्च किए 200 करोड़

ईडी के सूत्रों ने कहा कि एमओबी प्रमोटर ने कथित तौर पर 200 करोड़ शादी पर खर्च किए. एजेंसी की जांच से पता चला है कि कई मशहूर हस्तियों ने इस साल फरवरी में रास अल-खैमा में दुबई की शादी में भाग लिया था और मोटी फीस के बदले में चुनिंदा लोगों के सामने प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें:  Delhi Excise Policy Scam: शराब नीति घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, दिनभर की छापेमारी के बाद संजय सिंह को किया गिरफ्तार

प्राइवेट जेट से मेहमानों ने की दुबई तक ट्रैवलिंग

जानकारी के मुताबिक, शादी की पार्टी के परिवार के सदस्यों को नागपुर से संयुक्त अरब अमीरात तक ले जाने के लिए प्राइवेट जेट किराए पर लिए गए थे, शादी में प्रदर्शन करने के लिए मशहूर हस्तियों को काम पर रखा गया था और वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर आदि को मुंबई से काम पर रखा गया था. इन सभी को भुगतान करने के लिए हवाला चैनलों का इस्तेमाल किया गया था.

सूत्रों के मुताबिक, “चंद्राकर और एमओबी प्लेटफॉर्म के अन्य प्रमोटर रवि उप्पल ने यूएई में अपने लिए एक साम्राज्य बनाया है. अवैध धन का प्रमोटर खुलेआम प्रदर्शन कर रहे हैं. जांच में सबूत मिले हैं कि हवाला चैनलों के माध्यम से योगेश पोपट नामक व्यक्ति की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को 112 करोड़ रुपये की नकदी पहुंचाई गई थी. 42 करोड़ की लागत वाली होटल बुकिंग एईडी (यूएई दिनार) में नकद भुगतान करके की गई थी. सूत्र ने कहा, “ईडी ने पोपट, एक मिथिलेश और अन्य के परिसरों पर तलाशी ली गई और 112 करोड़ रुपये हवाला धन की प्राप्ति से संबंधित सबूत सामने आए हैं.”

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

Mahakumbh 2025: क्या है भीष्म क्यूब? जिसे आपात स्थितियों से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में तैनात करेगी योगी सरकार

गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…

10 mins ago

भारत की WTC फाइनल की डगर हुई कठिन, ऑस्‍ट्रेलिया को 4-0 से देना होगा मात

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्‍ट बचे हैं और पांच टीम अभी…

10 mins ago

Telangana: हैदराबाद में एक बार फिर मंदिर में हुई तोड़फोड़, एक संदिग्ध हिरासत में लिया गया

सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…

38 mins ago

Fitistan Ek Fit Bharat: 17 नवंबर को 244वें सैपर्स दिवस पर SBI सीएमई सोल्जरथॉन का होगा आयोजन

फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर…

55 mins ago

Congress ने देश को तो JMM प्रदेश को बांटने की नीति से कर रही है काम, Jharkhand में हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड में चुनावी जनसभा में जाति…

57 mins ago

US Election: 235 साल में 15 उपराष्ट्रपति बने president, लेकिन किसी महिला को नहीं मिला मौका, हैरिस तोड़ेंगी परंपरा?

आखिरी बार 2016 में हिलेरी क्लिंटन पद के काफी नजदीक पहुंच कर भी हार गई.…

1 hour ago