देश

Manish Sisodia Arrested: सिसोदिया की गिरफ्तारी से CM केजरीवाल को लगा करारा झटका, अकेले 18 विभाग संभाल रहे थे डिप्टी सीएम मनीष, अब तलाशना होगा दूसरा चहेरा!

Manish Sisodia Arrest: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली सरकार का रणनीतिकार भी कहा जाता रहा है. वह अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें दिल्ली सीएम का दाहिना हाथ भी कहा जाता है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली के चर्चित ‘एजुकेशन मॉडल’ का चेहरा रहे हैं. आम आदमी पार्टी उन्हें एक ऐसे चेहरे के रूप में पेश करती रही है, जिसने दिल्ली के स्कूलों की तस्वीर बदल दी है.

इससे पहले दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. उनको मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है. उनके बाद अब मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार होने वाले दूसरे नेता बन गए हैं. पिछले साल मई में सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया को कई अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं.

क्यों पार्टी के लिए जरूरी हैं सिसोदिया ?

सिसोदिया की ताकत का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि वह दिल्ली सरकार में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग सहित 18 विभाग संभाल रहे थे. उनके जाने के बाद से दिल्ली के शिक्षा विभाग को करारा झटका लगा है, जिसकी ब्रांडिंग उनकी पार्टी करती रही है. पार्टी की तरफ से दिल्ली में शिक्षा को लेकर कई दावे किए जाते है. पार्टी यह कहती रही है कि दिल्ली में शिक्षा को पहले के मुकाबले काफी बेहतर बना दिया गया है. आम आदमी पार्टी की ओर से सिसोदिया को “भारत का सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री” बताया जाता है.

यह भी पढ़ें-   विवादों और घोटालों को लेकर सुर्खियों में रही है AAP, अभी तक कई मंत्री और विधायक जा चुके जेल, जानिए किस-किस का नाम शामिल

सिसोदिया की जगह कौन होगा दूसरा चहेरा ?

मनीष सिसोदिया के बाद सीएम केजरीवाल के लिए सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली सरकार के बजट को निर्धारित तरीके से पेश करने की होगी. सीएम केजरीवाल को अब उनकी जगह दूसरा चेहरा तलाशना होगा. सिसोदिया 2014 से दिल्ली सरकार का बजट पेश कर रहे थे. उम्मीद है कि राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत अगले वित्त वर्ष के लिए दिल्ली सरकार का बजट पेश कर सकते हैं.

सिसोदिया के पास से 18 विभाग

दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबिक कुल 33 विभाग हैं. जिनमें से कुल 18 विभाग सिसोदिया के पास हैं. उनके पास स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), सहित कई और महत्तवपूर्ण विभाग भी थे. सिसोदिया के पास ऐसे सभी विभागों का प्रभार है जो किसी को आवंटित नहीं हैं.

– भारत एक्सप्रेस

 

Rahul Singh

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगे मामले में आरोपी सलीम मलिक के खिलाफ ट्रायल कोर्ट के आदेश को रखा बरकरार

कोर्ट ने कहा कि इस कोर्ट द्वारा अपने पुनरीक्षण क्षेत्राधिकार में आरोप पर ट्रायल कोर्ट…

6 hours ago

राहुल गांधी पर BNS की धाराओं में FIR, संसद में धक्‍का-मुक्‍की के बाद BJP सांसदों ने दर्ज कराई शिकायत

आज संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना में कई सांसदों को चोटें आईं. ओडिशा के…

7 hours ago

NGT ने यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के DM से मांगा जवाब

इस मामले में उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु…

7 hours ago

मथुरा और नोएडा में 16 ठिकानों पर ED की छापेमारी, नकद और दस्तावेज जब्त

ED ने इस मामले में मुख्य आरोपी दिवंगत जय किशन राणा की पत्नी मिथिलेश सिंह…

7 hours ago

MahaKumbh 2025: नाविकों के लिए बीमा कवर, सभी को मिलेगी लाइफ जैकेट; नावों का किराया भी 50% बढ़ेगा

महाकुम्भ 2025 के दौरान सभी प्रमुख घाटों और पार्किंग में नाव के किराए की लिस्ट…

7 hours ago