देश

बुधनी की अनूठी शिवराज सहयोग निधि: महिलाओं, बच्चों और लोगों ने दिया 10, 20 और 50 रुपये की सहयोग राशि

MP Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपनी जन्मभूमि जैत और कर्मभूमि बुधनी विधानसभा सीट में रोड शो एवं जनसभा की. मुख्यमंत्री ने जैत की अपनी जन्मभूमि में जाकर माथा टेका, शाहगंज में जनसभा की और प्रचार अभियान शुरू किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि “बुधनी कर नागरिक शिवराज सिंह है और यह चुनाव उसे ही लड़ना है. मैं आज मिलने आया हूं, वोट मांगने नहीं आऊंगा. अब चुनाव बाद ही आऊंगा.

मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में सभाएं एवं रोड शो किया. मुख्यमंत्री बुधनी में पहुंचे तो विधानसभा क्षेत्र के गांव- गांव ने उनके चुनाव लड़ने के लिए सहयोग निधि इकट्ठा की. दिलचस्प बात यह है कि जनता ने अपने लाड़ले भाई को बढ़चढ़कर सहयोग निधि भी दी. अपने पांव-पांव वाले भैया से मिलने बच्चे, बूढ़े और महिलाओं की होड़ सी दिखाई दी. बुधनी में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिला, युवा और बुजुर्ग शिवराज को चुनाव लड़ने के लिए पैसे और आशीर्वाद देते हुए दिखाई दिए. महिलाओं ने 10, 20, 50 और 100 रुपए तक दिए. सभी गांवों के लोगों ने गांव से पैसा इकट्ठा करके चुनाव लड़ने के लिए सहयोग निधि दी.

यह भी पढ़ें-“पांचों राज्यों में हार के डर से BJP करा रही जांच एजेंसियों से कार्रवाई”, CM गहलोत के समर्थन में उतरे सचिन पायलट

जनता को दिया संबोधित

मुख्यमंत्री ने बकतरा में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बकतरा की इस पवित्र धरती पर मुझे कहते हुए गर्व है कि एक समय जब मैं कुछ नहीं था तब यहां “दुकान हटाओ अभियान” चला था और तब हमने सबको कहा था कि चलो बुधनी घेरेंगे. हम बुधनी पहुंच ही नहीं पाए थे, उससे पहले ही एसडीओ आ गए थे और दुकान बच गईं. हम तब से लड़ते चले आए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपने काम से मैंने आपका, मान, सम्मान और शान पूरे मध्यप्रदेश, देश और दुनिया में बढ़ाया है. आज अपना क्षेत्र पूरे हिंदुस्तान में जाना जाता है.शाहगंज के ग्राम जैत के इसी धरती पर पैदा हुआ और इसी धरती मां के आशीर्वाद के कारण आज इतने ऊपर पहुंच कर काम कर रहा हूं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन में जब से होश संभाला शायद मैं खेला-कूदा भी नहीं थी. इमरजेंसी में जेल चला गया और उसके बाद लगातार आपके साथ मिलकर संघर्ष करता रहा और आप सभी ने मिलकर मुझे स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद दिया.

यह भी पढ़ें-Nisha Bangre In MP Election: निशा बांगरे चुनाव नहीं लड़ पाएंगी? कमलनाथ के इस जवाब से समर्थकों को झटका

अगर मैंने आपका मान सम्मान बढ़ाया है तो आशीर्वाद दो : शिवराज

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सच्चे मन से मैंने आपकी सेवा की है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. अगर मैंने आपका मान-सम्मान बढ़ाया है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर मैंने बहनों का जीवन बदला है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। अगर मैंने बेटियों की पूजा शुरू करके उनके भविष्य को बेहतर बनाया है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. अगर मैंने खेतों में पानी पहुंचाया है और सड़कें बनाई हैं तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. अगर मैं आपके दुख-दर्द में काम आया हूं तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यही मेरी जन्मभूमि है, यही मेरी कर्मभूमि है. आज फिर बकतरा आया हूं. वही बकतरा जहां मैंने छोटे-छोटे काम करके अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की थी. कई यादें यहां से जुड़ी हैं यह मेरी जन्म भूमि है, यह पुण्यभूमि है, ये कर्मभूमि है और यह मातृभूमि है. सीएम शिवराज ने कहा कि आप सब ही मेरा परिवार हो, यही मेरा घर है, आज मैं भाषण देने नहीं आया हूं. मैं तो यह कहने आया हूं अब मैं सीधे चुनाव के बाद ही आऊँगा अपना काम संभालो क्योंकि यहां तुम ही शिवराज हो.

जैत का नाम पूरा देश जानता है : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने आपका नाम डूबने नहीं दिया आज अपना क्षेत्र पूरे हिंदुस्तान में जाना जाता है. शिवराज कहां से है..? ग्राम जैत शाहगंज. इसी धरती पर पैदा हुआ और इसी धरती मां के आशीर्वाद के कारण आज इतने ऊपर पहुंच कर काम कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें-Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने घोषित किए 19 उम्मीदवार, जानिए तीसरी लिस्‍ट में कौन-कौन? भाभी का कटा टिकट, देवर को दिया

गांव-गांव हुआ सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत

सीएम ने आज बुधनी के इन गांवों में रोड शो किया. पीलीकरार, पातालखो, तालपुरा, बैरखेडी, बैरखेडी, महूकला, देवगांव, होलीपुरा, पांडाडो, करंजीखेडा, जलखेडा, खांडावड, उचाखेडा, वीवदा, मकोडिया, निनोर, सततुमडी, वांया, ओंडिया, सतार, दीपखेडा, नकटीतलाई, पानगुराडिया, माथनी, पाथौडा, नीलकछार, धनकोट, गांजित, सलकनपुर, आंवलीघाट, मरदानपुर, जाजना, माठागांव, मोंगरा, पांगरा, फुलाडा, मालीवायां, रेहटी नगर, इटावाजदीद, बोरघाटी, कलवाना नहर, कलवाना जोड, रमगढ़ा, सतराना, रथ सभा, सोसाईटी टप्पर, खनपुरा जोड, नन्दगांव जोड, अकाव्लया, राला, तिलाडिया जोड, भैरूदां नगर, बकतरा. हर जगह पुष्पवर्षा से उनका स्वागत किया गया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

पश्चिम बंगाल हिंसा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को लगाई फटकार

साल 2021 के हिंसा के बाद दर्ज 40 से ज्यादा मुकदमों का ट्रायल राज्य बाहर…

2 mins ago

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को मिली बड़ी राहत, कैश-फॉर-वोट मामले में अवमानना कार्यवाही बंद ¹

31 मई 2015 का है. उस समय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने विधान परिषद चुनावों में…

4 mins ago

महाराष्ट्र: PM Modi ने कई योजनाओं का किया शुभारंभ, UPI के जरिये भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा खरीदी

महाराष्ट्र के वर्धा में हुए एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि…

5 mins ago

राजस्थान रॉयल्स ने विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया

राठौर ने 2019 से 2024 तक टीम के बल्लेबाजी कोच बनने से पहले भारत के…

14 mins ago

सीवरेज डिस्चार्ज मैनेंजमेंट: पंजाब सरकार पर लगाए गए 1026 करोड़ रुपये के जुर्माने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

पुराने कचरे के साथ-साथ और सीवरेज डिस्चार्ज के मैनेंजमेंट पर ठोस कदम नहीं उठाने पर…

21 mins ago

पितृ पक्ष में दिखे पूर्वजों से जुड़े ये संकेत तो समझिए पलटने वाली है किस्मत, पितरों की कृपा से होगी खूब तरक्की

Seeing Ancestors in Dream: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति सपने में अपने पूर्वजों…

27 mins ago