Bharat Express

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने घोषित किए 19 उम्मीदवार, जानिए तीसरी लिस्‍ट में कौन-कौन? भाभी का कटा टिकट, देवर को दिया

Congress candidates in Rajasthan: राजस्थान चुनाव 25 नवंबर को होंगे. यहां सत्‍ताधारी पार्टी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 1 मंत्री और 11 विधायकों समेत कुल 19 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. जानिए उनको-

ashok gehlot

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फोटो फाइल)

Rajasthan Congress third list of candidates: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 1 मंत्री और 11 विधायकों समेत कुल 19 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. एक विधायक का टिकट काटा गया है. वो विधायक एक महिला थी, जिसका टिकट अब उसके देवर को दे दिया गया है. यहां पर देखिए कांग्रेस प्रत्याशियों की नई सूची-

इस सूची में कांग्रेस ने तारानगर से नरेंद्र बुडानिया, सीकर से राजेंद्र पारीक, बगरू से गंगा देवी, नगर से वाजिब अली, करौली से लाखन सिंह मीणा, बांदीकुई से गजराज खटाना, गंगापुर से रामकेश मीणा, देवली-उनियारा से हरीश चंद्र मीना, मसूदा से राकेश पारीक, पचपदरा से मदन प्रजापत, बारां-अटरू से पानाचंद मेघवाल का नाम घोषित किया है. वहीं, सपोटरा से रमेश मीणा को टिकट दिया गया है. सहाड़ा से महिला विधायक गायत्री त्रिवेदी का टिकट कटा है, अब उनके देवर राजेंद्र त्रिवेदी चुनाव लड़ेंगे.

अब तक 95 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित

आज 19 उम्मीदवारों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस पार्टी अब तक 200 विधानसभा सीटों में से 95 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. 105 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा अभी बाकी है. अब तक सामने आई 3 सूची पर नजर डाली जाए तो कांग्रेस ने इस बार मौजूदा चेहरों को ही फिर से टिकट देने का मूड़ बनाया है. पहले सामने आ चुकी दो बार की सूची में सीएम और 20 मंत्रियों को टिकट दिया जा चुका है.

पहली सूची में 33, दूसरी में 43, तीसरी में 19 उम्मीदवार

बताया जा रहा है कि सूबे में पार्टी ने सिटिंग विधायकों को ही रिपीट करने का मापदंड अपनाया है. इससे पहले गहलोत की अगुवाई में कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 33 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे. अब 19 उम्मीदवारों में एक मंत्री और 11 विधायकों को टिकट दिए हैं. वहीं, एक विधायक का टिकट काटा गया है.

यह भी पढ़िए: PM मोदी ने 7,500 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- पहले किसानों की सुध कोई नहीं लेता था

Congress

जानिए, कब किस तारीख को डाले जाएंगे वोट

राजस्थान में विधानसभा चुनाव इस बार 25 नवंबर को होंगे. चुनाव आयोग ने पहले इसकी तारीख 23 नवंबर रखी थी, हालांकि उस दिन शादियों के सीजन की शुरुआत होती है, इसलिए आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी और उसे 25 नवंबर कर दिया. सभी 200 सीटों पर वोटिंग यानी मतदान एक ही चरण में होगा. वोटिंग के बाद चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएगा.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read