Bharat Express

मध्य प्रदेश में ‘पेशाब कांड’ के बाद आया एक और ‘विवादित’ वीडियो, कार में युवक को पीटा, तलवे चटवाए और फिर…

MP Viral Video: मध्य प्रदेश से एक और विवादित वीडियो सामने आया है. इसमें एक युवक को कुछ लड़के कार में पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.

MP Viral Video: वायरल वीडियो ग्रैब की तस्वीर

MP Viral Video: वायरल वीडियो ग्रैब की तस्वीर

MP Viral Video: मध्य प्रदेश से एक और विवादित वीडियो सामने आया है. इसमें एक युवक को कुछ लड़के कार में पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वो केवल उस युवक को पीट ही नहीं रहे हैं बल्कि उसके साथ गाली-गलौज, धक्कामुकी और पैर के तलवे भी चटवा रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. राज्य में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.
मालूम हो कि हाल ही में राज्य के सीधी जिले से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवक, एक आदिवासी लड़के के ऊपर पेशाब कर रहा था. पुलिस ने इस पेशाब कांड में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, उसके घर पर बुलडोजर भी चलाए गए थे. सीएम शिवराज सिंह ने तब ‘पेशाब कांड’ के पीड़ित के साथ सीएम आवास पर खाना खाया था और उनका स्वागत किया था.

MP Viral Video: जड़े कई तमाचे, फिर चटवाए तलवे और चप्पल से भी की पिटाई

कार में एक युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले का है. वीडियो में इतनी गाली-गलौज हैं कि हम आपको यहां उसे नहीं दिखा सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ लड़के एक युवक को कार में बिठाकर उसे थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ते हुए दिखाई दिए हैं. युवक के सिर के बाल को पकड़कर उसे मुंह पर चाटे और चप्पल से पीटाई की गई है. इस दौरान युवक जब रोने लगता है तो कार चला रहा एक अन्य लड़का गाड़ी में गाने को तेज आवाज में बजाने लगता है.
थप्पड़ मारते-मारते युवक से एक लड़का अपना तलवा चटवा रहा है. उसके बाद चप्पल से बेरहमी से युवक के चेहरे पर पीटता हुआ दिखा है.

ये भी पढ़ें- उद्धव गुट से शिवसेना में आईं थी नीलम गोरे, अब CM शिंदे ने दी उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश में गुंडागर्दी जारी- कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने वीडियो को ट्वीट कर लिखा,”मध्य प्रदेश में गुंडागर्दी जारी है. दलित आदिवासियों के अत्याचार के बाद अब अल्पसंख्यक को कार में किडनैपिंग कर भद्दी गालियां दी,चप्पलों से पीटा और तलवे चटवाए.” उन्होंने आगे कहा कि मामला गृहमंत्री के गृह क्षेत्र डबरा का है, आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. नरोत्तम मिश्रा को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. इसके साथ ही पुलिस वीडियो को लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read