West Bengal News: पश्चिम बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने वहां सांप्रदायिक हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. हिंसा मामले की जांच अभी जारी रहेगी.
गिरफ्त में लिए गए 16 लोगों की पहचान अफरोज आलम, मोहम्मद अशरफ उर्फ अशरफ, मोहम्मद इम्तियाज आलम उर्फ इम्तियाज, इरफान उर्फ मोहम्मद इरफान आलम, कैसर उर्फ क्विशर, मोहम्मद फरीद आलम, मोहम्मद फुरकान आलम, मोहम्मद, पप्पू, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद सार्जन, मोहम्मद नुरुल होदा उर्फ नानुआ उर्फ नूरुल होदा, वसीम आर्य उर्फ मोहम्मद वसीम, मोहम्मद सलाहुद्दीन, मोहम्मद जन्नत उर्फ जन्नत आलम, वसीम अकरम उर्फ विक्की और मोहम्मद तनवीर आलम के रूप में की गई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मुताबिक, ये सभी दालखोला के रहने वाले हैं.
गौरतलब हो कि बंगाल में राम नवमी के अवसर पर हिंसा की घटना 30 मार्च 2023 को उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला में हुई थी. तब पुलिस ने उत्तर दालखोला के तजामुल चौक पर भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर 162 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बाद में जांच के दौरान जब्त की गई हिंसा के वीडियो फुटेज से कुछ और आरोपियों की पहचान की गई और उसी के आधार पर अब एनआईए ने 16 आरोपियों की गिरफ्तारियां की हैं.
— भारत एक्सप्रेस
राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की जान…
पहली बार महाकुंभ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई)…
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा के तत्कालीन प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी…
फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…
क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…
भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…