देश

मणिपुर में संवैधानिक सरकार का हो चुका है पतन, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की हिंसा पर शोर मचा रही BJP, लेकिन…बोले चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने मणिपुर के हालात की तुलना बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान से करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर रविवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर राज्य में सरकार ‘नाकाम’ हो गई है, जबकि केंद्र ‘स्वप्रेरित कोमा’ में चला गया है. भाजपा पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार में महिलाओं पर हुए अत्याचार के मामले उठा रही है और इन्हें लेकर विपक्ष की ‘चुप्पी’ पर सवाल खड़े कर रही है, जबकि विपक्ष इसे हिंसा प्रभावित मणिपुर की स्थिति पर बहस से बचने के लिए ध्यान भटकाने की भाजपा की रणनीति बता रहा है.

आदिवासी एकजुटता मार्च के बाद शुरू हुई हिंसा

मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मणिपुर की आबादी में मेइती समुदाय के लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इंफाल घाटी में रहते हैं, जबकि नगा और कुकी जैसे आदिवासियों की आबादी 40 प्रतिशत है और वे पहाड़ी जिलों में रहते हैं.

“मणिपुर में जातीय सफाया लगभग पूरा हो चुका है”

चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘चलिए मान लेते हैं कि बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हुई हैं. इससे मणिपुर में लगातार जारी हिंसा कैसे माफ हो सकती है?’’ पूर्व गृह मंत्री ने कहा, ‘‘क्या घाटी में कोई कुकी बचा है? क्या चुराचांदपुर और मणिपुर के अन्य पहाड़ी जिलों में कोई मेइती बचा है?’’उन्होंने कहा, ‘‘यदि रिपोर्ट सच है, तो मणिपुर में जातीय सफाया लगभग पूरा हो चुका है.’’

“मणिपुर में संवैधानिक सरकार का पतन हो गया है”

चिदंबरम ने कहा कि मणिपुर में संवैधानिक सरकार का पतन हो गया है. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की हुकूमत उनके घरों और दफ्तरों से आगे नहीं चलती. चिदंबरम ने कहा, ‘‘मणिपुर की स्थिति की तुलना बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान की स्थिति से कैसे की जा सकती है? केंद्र सरकार न केवल अक्षम और पक्षपातपूर्ण रही है, बल्कि जब वह घृणित तुलनाओं के पर्दे के पीछे छिपती है तो वह संवेदनहीन और क्रूर भी हो जाती है.’’

यह भी पढ़ें- ITCX 2023: मंदिरों को सशक्त बनाने के लिए RSS प्रमुख बोले- गांव-शहर का कराया जाए सर्वे, लिस्ट तैयार कर एक नेटवर्क से जोड़िए

उन्होंने कहा कि यदि बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है, तो राज्य सरकारों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश निश्चित रूप से दें, लेकिन इससे मणिपुर में हो रही बर्बरता को माफ नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर की सरकार नाकाम हो गई है। भारत सरकार स्वप्रेरित कोमा में है.’’ मणिपुर में बुधवार को चार मई की एक घटना का वीडियो सामने आने के बाद देशभर में आक्रोश है. इस वीडियो में आदिवासी समुदाय की दो महिलाओं को विरोधी समुदाय के पुरुषों का एक समूह निर्वस्त्र कर घुमाता और उनका यौन उत्पीड़न करता नजर आ रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, दिवाली उत्सव में दीए जलाने और रंगोली का कर रहे थे विरोध

मारपीट के दौरान मुस्लिम समुदाय के छात्रों ने अल्लाह हू अकबर और फिलिस्तीन जिंदाबाद के…

6 mins ago

Wayanad Bypoll: Priyanka Gandhi ने वायनाड लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया

वायनाड में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा…

1 hour ago

Sheikh Hasina के तख्तापलट के बाद Bangladesh में फिर हुए प्रदर्शन, इस बार राष्ट्रपति को हटाने और संविधान बदलने की मांग

प्रदर्शनकारियों ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना पर हाल में की गई टिप्पणियों को लेकर बांग्लादेश…

2 hours ago

BRICS Summit 2024: कजान में हुए ग्रैंड वेलकम पर PM Modi का पोस्ट, कहा- ये ऐसा जुड़ाव जो किसी और से मिलता नहीं

ग्रैंड वेलकम के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा कि “कज़ान…

2 hours ago