सांकेतिक तस्वीर
Gorakhpur: गोरखपुर में एक बारात के दौरान कुछ ऐसा वाकया घट गया कि उसके बाद पुलिस की मदद से आनन-फानन में मात्र 25 मिनट में दुल्हा दुल्हन ने सात फेरे ले लिए. इसके बाद जल्दी-जल्दी बारात को विदा किया गया.
बारातियों के साथ हो गई यह घटना
बारात जब गाजे बाजे के साथ दुल्हन के दरवाजे पर आई तब तक तो मामला सही था. लेकिन जब इसके बाद बारातियों का स्वागत के लिए रखी गई रसमलाई उन्हें दी गई और उन्होंने इसे खाई तो इसके बाद अचानक से सभी की तबियत बिगड़ने लगी. बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा लोग इसे खाने के बाद बीमार पड़ गए. इसके बाद तो शादी का पूरा माहौल ही खराब हो गया. एकाएक इतने लोगों के बीमार होने से हर तरफ चीख-पुकार मच गई.
पुलिस ने किया मैरिज हॉल को सील
इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद मैरिज हॉल को सील कर दिया. वहीं इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. इसके बाद तो लगने लगा की अब शादी ही नहीं हो पाएगी. कहीं से कोई भी शादी को लेकर कुछ नहीं कह रहा था तभी पुलिस की की सहायता से किसी तरह यह शादी हो पाई. रात में लगभग 1:00 बजे शादी की सभी रस्में पूरी हो पाईं.
25 मिनट में हुई शादी
माहौल की गंभीरता को देखते हुए मात्र 25 मिनट में ही पूरी शादी की सबी रस्में पूरी कर दी गई. शादी कराने वाले पंडित ने इधर अपने मंत्र पढ़ने की रफ्तार बढ़ा दी उधर दूल्हा-दुल्हन ने अपने फेरों की. हालांति इतने बारातियों के बीमार पड़ने के कारण न किसी तरह केमंगल गीत गाए जा सके न शादी की रस्मों से जुड़े कोई गीत गाया गया.
इसे भी पढ़ें: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से कैटवॉक करवाएगी इस राज्य की पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला
गोरखपुर में इस जगह का है मामला
मामला गोरखपुर के पिपराइच का है. यहां स्थित एक मैरेज हॉल को इस शादी के लिए बुक किया गया था. बीमार पड़ सभी लोगों का सीएचसी पिपराइच मे इलाज किया जा रहा है. वहीं इस मामले में सीएमओ ने यह माना कि दूषित खाद्य पदार्थ खाने से लोग बीमार हुए हैं. फूड प्वाइजनिंग की सूचना मिलने पर एडिसनल सीएमओ मौके पर पहुंचे. वहीं स्थिति बिगड़ने पर जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कालेज को भी इस मामले को लेकर सूचना दे दी गई है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.