Bharat Express

Man Ki Baat: 31 अक्टूबर को रखी जाएगी ‘मेरा युवा भारत’ संगठन की नींव, पीएम मोदी बोले- प्रेरित करने वाला है थिरु ए. के. पेरूमल का काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 106वें एपिसोड का आज (29 अक्टूबर) को प्रसारण किया गया. जिसमें पीएम मोदी ने एशियन गेम्स से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और वोकल फॉर लोकल का जिक्र किया.

मन की बात कार्यक्रम को पीएम ने किया संबोधित

मन की बात कार्यक्रम को पीएम ने किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 106वें एपिसोड का आज (29 अक्टूबर) को प्रसारण किया गया. जिसमें पीएम मोदी ने एशियन गेम्स से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और वोकल फॉर लोकल का जिक्र किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कन्याकुमारी के थिरु ए. के. पेरूमल का जिक्र भी किया. इसके अलावा पीएम ने मेरा युवा भारत संगठन की स्थापना को लेकर भी बात की.

“पेरूमल जी का काम भी बहुत प्रेरित करने वाला है”

पीएम मोदी ने कन्याकुमारी के थिरु ए. के. पेरूमल के बारे में बात करते हुए कहा कि थिरु ए. के. पेरूमल जी का काम भी बहुत प्रेरित करने वाला है. उन्होंने तमिलनाडु की ये जो storytelling tradition है उसको संरक्षित करने का सराहनीय काम किया है. वे अपने इस मिशन में पिछले 40 सालों से जुटे हैं. इसके लिए वे तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में Travel करते हैं और Folk Art Forms को खोज कर उसे अपनी Book का हिस्सा बनाते हैं.

दुनिया का बड़ा Manufacturing HUB बन रहा भारत

पीएम ने कार्यक्रम में आगे कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. यहां कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर में, एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा. इस महीने चल रहे खादी महोत्सव में एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हर बार की तरह, इस बार भी, हमारे त्योहारों में, हमारी प्राथमिकता हो ‘वोकल फॉर लोकल’ और हम मिलकर उस सपने को पूरा करें, हमारा सपना है ‘आत्मनिर्भर भारत’. आज भारत, दुनिया का बड़ा Manufacturing HUB बन रहा है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election: नेताओं की नाराजगी से बिगड़ सकता है बीजेपी-कांग्रेस की जीत का समीकरण, दिग्गजों की अनदेखी पड़ सकती है भारी

प्रधानमंत्री ने कहा कि “31 अक्टूबर का दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष होता है. इस दिन हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती मनाते हैं. हम भारतवासी, उन्हें कई वजहों से याद करते हैं और श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं. सबसे बड़ी वजह है- देश की 580 से ज्यादा रियासतों को जोड़ने में उनकी अतुलनीय भूमिका. मैंने पिछले दिनों देश के हर गांव से, हर घर से मिट्टी संग्रह करने का आग्रह किया गया था. हर घर से मिट्टी संग्रह करने के बाद उसे कलश में रखा गया और फिर अमृत कलश यात्राएं निकाली गईं.

दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण होगा

देश के कोने-कोने से एकत्रित की गयी ये माटी, ये हजारों अमृत कलश यात्राएं अब दिल्ली पहुंच रही हैं. यहां दिल्ली में उस मिट्टी को एक विशाल भारत कलश में डाला और इस पवित्र मिट्टी से दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण होगा.”

मेरा युवा भारत’ की पीएम रखेंगे नींव

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा, “31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है और वो भी सरदार साहब की जन्मजयन्ती के दिन. इस संगठन का नाम है- ‘मेरा युवा भारत’ यानी MYBharat. MYBharat संगठन, भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के विभिन्न आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा. आप सभी मेरे देश के बेटे-बेटी http://mybharat.gov.in पर register करें और विभिन्न कार्यक्रम के लिए Sign Up करें.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest