

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 मई 2025 को पंजाब के आदमपुर वायुसेना अड्डे का दौरा किया, जहां उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और समर्पण की दिल खोलकर प्रशंसा की.
यह दौरा भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष-विराम के बाद हुआ, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद लागू हुआ. इस ऑपरेशन को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को शुरू किया गया था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे.
पीएम मोदी ने सैनिकों से बातचीत में कहा कि भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को नष्ट कर पाकिस्तान के नापाक इरादों को विफल किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन किसी भी खतरे का मुंहतोड़ जवाब देगा.
चलो अच्छा है सभी साधनों का भी इस्तेमाल हो गया 😃😃
आपको लगता था के सीख तो रहे हैं पता नहीं कब काम आयेगा 🤣🤣
प्रधानमंत्री जी का जवाब नहीं……
pic.twitter.com/kTSnWDDcHn— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) May 13, 2025
पीएम मोदी ने आदमपुर में सैनिकों के साथ ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए, जिससे वहां मौजूद वायु योद्धाओं और सैनिकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. उन्होंने सैनिकों की सटीकता, साहस और दृढ़ संकल्प की सराहना की, विशेष रूप से पाकिस्तान द्वारा नागरिक उड़ानों को ढाल बनाने की साजिश का जिक्र करते हुए.
पीएम ने यह भी कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत की नई ‘लक्ष्मण रेखा’ को स्पष्ट किया है, जिसे पार करने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता.
Fact-check for Pakistan.
PM @narendramodi Ji interacted with our brave Jawans.🇮🇳
📍Adampur Air Base, Punjab pic.twitter.com/UPkph1TlSB— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 13, 2025
आदमपुर, भारत का दूसरा सबसे बड़ा वायुसेना अड्डा, राफेल और मिग-29 स्क्वाड्रनों का गढ़ है. इस दौरे की तस्वीरें और वीडियो, जिसमें एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली भी दिखी, ने पाकिस्तान के झूठे दावों को खारिज किया. यह दौरा सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने और देश की एकता को दर्शाने वाला ऐतिहासिक क्षण था.
यह भी पढ़िए: PM मोदी की ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों की पहल रंग लाई, सेना ने ब्रह्मोस दागकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.