पीएम मोदी और बीजेपी प्रत्याशी राजमाता अमृता रॉय
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से बीजेपी ने राजमाता अमृता रॉय को टिकट दिया है. इस सीट पर टीएमसी की ओर से महुआ मोइत्रा चुनावी मैदान में हैं. 2019 में यहां से महुआ मोइत्रा ने बीजेपी प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की थी. बीजेपी की ओर से टिकट मिलने के बाद बुधवार (27 मार्च) को पीएम मोदी ने राजमाता अमृता रॉय से फोन पर बात की.
पीएम मोदी ने अमृता रॉय से फोन पर की बात
पीएम मोदी ने अमृता रॉय से चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में गरीबों का पैसा लूटा गया है, वह किसी भी संपत्ति या धन के रूप में वापस उन सभी के पास आ जाए, इसके लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ईडी ने भ्रष्टाचारियों की संपत्ति कुर्क की है.
पीएम ने यह भी कहा कि एक तरफ बीजेपी देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है तो दूसरी तरफ सभी भ्रष्टाचारी एक-दूसरे को बचाने के लिए एक साथ आ गए हैं. पीएम ने विश्वास जताया कि पश्चिम बंगाल राज्य में ‘परिवर्तन’ के लिए मतदान करेगा. वहीं अमृता रॉय ने भी पीएम मोदी को भरोसा दिलाया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे पूरी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगी.
20 मार्च को बीजेपी की सदस्यता ली थी
बता दें कि बीजेपी ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ कृष्णानगर सीट से राजमाता अमृता रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है. राजमाता अमृता रॉय राजबाड़ी (रॉयल पैलेस) की राजमाता हैं. उन्होंने इसी महीने 20 मार्च को बीजेपी की सदस्यता ली थी. जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे, बीजेपी उन्हें टिकट दे सकती है. सियासी जानकारों का मानना है कि अमृता रॉय की उम्मीदवारी से बीजेपी को बढ़ावा मिलेगा और वह महुआ मोइत्रा को भी टक्कर दे सकेंगी.
यह भी पढ़िए— चीन को भारत का माकूल जवाब, LAC पर 10,000 अतिरिक्त फौजी देख निकली ड्रैगन की हेकड़ी! बोला- ‘अब ऐसा न हो..’
महुआ मोइत्रा ने दर्ज की थी जीत
2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो कृष्णानगर सीट से टीएमसी की महुआ मोइत्रा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के कल्याण चौबे को 63 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. जहां पर महुआ मोइत्रा को सबसे अधिक मत मिले थे, वे तीन विधानसभाएं थीं. जिनमें चोपड़ा, पलाशीपारा और कालीगंज विधानसभा शामिल है. लेकिन बीते पांच सालों में बीजेपी ने कालीगंज विधानसभा में संगठन को काफी मजबूत कर सियासी जमीन को तैयार कर लिया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.