बीएचयू में कार्यक्रम को संबोधित करते पीएम मोदी.
PM Modi Varanasi BHU Speech Update: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है. वे आज काशी को 13 हजार 202 करोड़ रुपए की सौगात देंगे. पीएम आज 36 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम आज संत रविदास मंदिर और करखियांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा बनास डेयरी के प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे.
पीएम मोदी ने बीएचयू में आयोजित सांसद ज्ञान प्रतियोगिता कार्यक्रम में हिस्सा लिया और युवा छात्रों को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि महामना के इस प्रांगण में आप सभी विद्वानों और युवा विद्वानों के बीच आकर मैं अपने आपको धन्य महसूस कर रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि काशी विश्वास दिलाता है कि अमृतकाल में आप सभी युवा देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. काशी तो सर्वविद्या की राजधानी है. काशी अब धीरे-धीरे अपने पुराने स्वरूप में लौट रही है. यह काशीवासियों के साथ-साथ पूरे देश के लिए गर्व की बात है. आज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मनित करने का अवसर मिला. सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई देता हूं.
#WATCH | Varanasi, UP | In BHU, PM Narendra Modi says, "The Kashi which is called more ancient than the time itself, its identity is being empowered by the young generation responsibly. This scene satisfies my heart, makes me feel proud and also gives the confidence that the… pic.twitter.com/5AdJrdZSgW
— ANI (@ANI) February 23, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम सब तो निमित्त मात्र हैं. काशी में सब कुछ करने वाले तो महादेव हैं हम सभी तो उनके गण हैं. आज काशी में महादेव के आशीर्वाद से ही चारो ओर विकास हुआ है. पीएम ने कहा कि काशी जैसे हमारे तीर्थ और मंदिर ही भारत की श्रेष्ठता हैं भारत के सभी नए विचारों का संबंध किसी न किसी सांस्कृतिक केंद्र से है. पूरे देश और दुनिया के कोने-कोने से लोग शोध के लिए आते हैं. जिस जगह पर विविधता होती है वहीं नए विचार स्वतः प्रस्फुटित होते हैं.
#WATCH | UP | In Varanasi, PM Narendra Modi says, "You know that we are just 'nimitt matr'. The 'doer' in Kashi is Mahadev. Wherever there is Mahadev's blessing, that land turns prosperous just like this. Right now, Mahadev is very happy. So with his blessings, in 10 years, Kashi… pic.twitter.com/e55cjOohAr
— ANI (@ANI) February 23, 2024
काशी तेजी से बदली- ये आप सबने देखा है
पीएम ने कहा कि जिस काशी को काल से भी प्राचीन कहा जाता है, उसकी पहचान को युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त बना रही है. यह दृश्य मेरे मन को संतुष्टि देता है, गर्व महसूस कराता है और विश्वास भी दिलाता है कि अमृत काल में युवा देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. 10 साल में ‘विकास की गंगा’ ने काशी को सींचा है. काशी तेजी से बदली है- ये आप सबने देखा है.ये मेरी काशी का सामर्थ्य है. ये काशी का सम्मान है. काशी के लोगों. यह महादेव के आशीर्वाद की शक्ति है.
#WATCH | UP | In Varanasi, PM Narendra Modi says, "…In 10 years, the 'Vikas ki Ganga' has nurtured Kashi. Kashi has transformed rapidly – you have all seen this…This is the capability of my Kashi. This is the honour of the people of Kashi. This is the power of Mahadev's… pic.twitter.com/ZFBlvtYYel
— ANI (@ANI) February 23, 2024
इससे पहले पीएम गुरुवार 22 फरवरी की रात को 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक रोड शो किया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग अपने सांसद का स्वागत करने के लिए सड़कों पर उतरे. पीएम करीब रात 11 बजे गेस्ट हाउस पहुंचे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.