देश

लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने सांसदों को जारी किया तीन लाइन का व्हिप

लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव से एक दिन पहले आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सांसदों को कल सुबह 11 बजे से सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन-लाइन का व्हिप जारी किया है. बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए कल चुनाव होगा. वहीं इससे पहले आज, कांग्रेस पार्टी ने भी अपने सांसदों को कल सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन-लाइन-व्हिप जारी किया.

ओम बिरला के नाम पर नहीं बनी आम सहमति

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा सांसद ओम बिरला की नियुक्ति पर आम सहमति बनाने में विफल रहने के बाद, विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने कांग्रेस सांसद के सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामित किया है. विपक्ष उपसभापति के पद की मांग कर रहा था, हालांकि, भाजपा की ओर से कोई स्पष्टता नहीं आने के कारण इंडिया ब्लॉक ने कांग्रेस सांसद के सुरेश का नाम अध्यक्ष पद के लिए आगे बढ़ाया है.

दूसरी ओर, भाजपा ने अपने सांसद ओम बिरला को अध्यक्ष पद के लिए नामित किया है, इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बताया है कि विपक्ष एनडीए के स्पीकर उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए तैयार है, बशर्ते कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाए. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “हमने राजनाथ सिंह से कहा है कि हम उनके स्पीकर (उम्मीदवार) का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाता है.”

भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब प्रोटेम स्पीकर के रूप में कार्य कर रहे हैं. स्पीकर पद के लिए चुनाव 26 जून को होंगे. 543 सदस्यीय लोकसभा में एनडीए के पास 293 सांसद हैं और वह स्पष्ट बहुमत रखता है, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन के पास 234 सांसद हैं.

ऐसे होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव

बताया जा रहा है कि बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले उन नवनिर्वाचित सांसदों का नाम पुकारा जाएगा, जिन्होंने अब तक संसद सदस्यता की शपथ नहीं ली है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में नए लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखेंगे और सभी दलों से उन्हें निर्विरोध सर्वसम्मति से चुनने का आग्रह करेंगे. अगर सरकार द्वारा किए गए आग्रह को स्वीकार कर विपक्ष की तरफ से के. सुरेश का नाम लोकसभा अध्यक्ष के उम्मीदवार के तौर पर प्रस्तावित नहीं किया जाएगा तो ओम बिरला निर्विरोध लोकसभा अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे. वहीं अगर विपक्ष की तरफ से अपने उम्मीदवार का नाम प्रस्तावित किया जाएगा तो फिर सदन में चुनाव करवाया जाएगा.

Rohit Rai

Recent Posts

भारी बारिश के बाद पानी-पानी हुई दिल्ली, सरकार की बढ़ी टेंशन, बुलाई आपात बैठक, लिए ये खास फैसले

मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने दिल्ली सरकार की तैयारियों का आंकड़ा पेश करते हुए…

3 hours ago

NEET Paper Leak: CBI ने स्कूल प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल किए गिरफ्तार, पेपर का पैकेट खोले जाने का आरोप

NEET पेपर लीक केस में झारखंड के हजारीबाग से तीन लोगों को आज CBI ने…

4 hours ago

महिलाओं के नग्न शरीर पर परोसा गया यह खास व्यंजन, अमीरों की इस पार्टी का फोटो लीक होने पर मचा बवाल, जांच शुरू

इस आयोजन की कुछ तस्वीरें जैसे ही लीक हुईं लोग इसकी जमकर आलोचना करने लगे.…

4 hours ago

ममता बनर्जी के राज में ‘मिनी पाकिस्तान’ बन गया है पश्चिम बंगाल – BJP की फैक्‍ट फाइंडिंग कमेटी ने लगाए ऐसे आरोप

भाजपाध्‍यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता…

6 hours ago