देश

रत्नगर्भा में गरीब आदिवासी ने की दिन-रात खुदाई, निकला 19.22 कैरेट का हीरा, DM बोले— इसकी कीमत 80 लाख

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रत्नगर्भा में खुदाई के दौरान व्यक्ति को बेशकीमती हीरा मिला. वो हीरा 19.22 कैरेट वजनी है. उसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है. आज जिले के कलेक्टर सुरेश कुमार ने इस बारे में मीडिया से बात की.

पन्ना के जिला कलेक्टर (DM) सुरेश कुमार ने कहा, “हमारे यहां एक गरीब आदिवासी चुनवादा ने पट्टा जारी करवाने के बाद दिन-रात अपनी पत्नी और बच्चों समेत खदान में हीरा तलाशने के लिए मेहनत की. करीब दो माह की मशक्कत के बाद उसे भूमि से बेशकीमती 19.22 कैरेट का हीरा मिला. उसकी कीमत 80 लाख रुपये होगी.”

हीरे की कराई जाएगी नीलामी: जिला कलेक्टर

DM बोले कि 19.22 कैरेट के हीरे की अभी नीलामी बाकी है. नीलामी होने पर इसकी कीमत और भी अधिक हो सकती है. DM ने डायमंड पार्क को लेकर कहा, “पन्ना जिले में डायमंड पार्क की स्थापना हो रही है. इसमें डायमंड इंडस्ट्री और डायमंड मार्केट जैसी तमाम व्यवस्थाएं होंगी.”

पन्ना में होगा इंटरनेशनल डायमंड मार्केट

DM ने कहा— “पन्ना को इंटरनेशनल डायमंड मार्केट के रूप में एक नई पहचान मिलेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. अभी डायमंड पार्क के निर्माण के लिए समतलीकरण हो रहा है.”

बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात ये धरती

बता दें कि पन्ना की धरती बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात है. यहां के रत्नगर्भा की धरती पर एक गरीब आदिवासी की किस्मत चमक गई है. हीरा खदान में खुदाई के वक्त उसे 19.22 कैरेट हीरे की प्राप्ति हुई है. चुनवादा ने प्राप्त हीरे को कार्यालय में जमा करवा दिया है, जिसको आने वाली अगली नीलामी में रखा जाएगा.

मात्र 200 रुपए की रसीद कटवाई थी

पन्ना जिले के अहिरगवां गांव के निवासी चुनवादा गोंड ने हीरा कार्यालय से मात्र 200 रुपए की रसीद कटवाई थी और 20 मई 2024 को कृष्ण कल्याणपुर के पट्टी क्षेत्र में हीरा खदान में खुदाई के लिए पट्टा बनवाया था. गरीब आदिवासी को 8×8 मीटर की जगह उत्खनन के लिए दी गई थी.

टैक्स और टीडीएस काटकर रकम धारक को मिलेगी

पट्टा जारी करवाने के बाद गरीब आदिवासी चुनवादा ने दिन-रात पत्नी व बच्चों समेत खदान में हीरा तलाशने के लिए मेहनत की. करीब दो माह की मेहनत में उसे बेशकीमती 19.22 कैरेट का हीरा मिला. नीलाम होने पर 12% टैक्स और 1% टीडीएस काटकर बाकी रकम हीरा धारक के खाते में भेज दी जाएगी.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

6 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

7 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

7 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

9 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

9 hours ago