Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रत्नगर्भा में खुदाई के दौरान व्यक्ति को बेशकीमती हीरा मिला. वो हीरा 19.22 कैरेट वजनी है. उसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है. आज जिले के कलेक्टर सुरेश कुमार ने इस बारे में मीडिया से बात की.
पन्ना के जिला कलेक्टर (DM) सुरेश कुमार ने कहा, “हमारे यहां एक गरीब आदिवासी चुनवादा ने पट्टा जारी करवाने के बाद दिन-रात अपनी पत्नी और बच्चों समेत खदान में हीरा तलाशने के लिए मेहनत की. करीब दो माह की मशक्कत के बाद उसे भूमि से बेशकीमती 19.22 कैरेट का हीरा मिला. उसकी कीमत 80 लाख रुपये होगी.”
DM बोले कि 19.22 कैरेट के हीरे की अभी नीलामी बाकी है. नीलामी होने पर इसकी कीमत और भी अधिक हो सकती है. DM ने डायमंड पार्क को लेकर कहा, “पन्ना जिले में डायमंड पार्क की स्थापना हो रही है. इसमें डायमंड इंडस्ट्री और डायमंड मार्केट जैसी तमाम व्यवस्थाएं होंगी.”
DM ने कहा— “पन्ना को इंटरनेशनल डायमंड मार्केट के रूप में एक नई पहचान मिलेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. अभी डायमंड पार्क के निर्माण के लिए समतलीकरण हो रहा है.”
बता दें कि पन्ना की धरती बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात है. यहां के रत्नगर्भा की धरती पर एक गरीब आदिवासी की किस्मत चमक गई है. हीरा खदान में खुदाई के वक्त उसे 19.22 कैरेट हीरे की प्राप्ति हुई है. चुनवादा ने प्राप्त हीरे को कार्यालय में जमा करवा दिया है, जिसको आने वाली अगली नीलामी में रखा जाएगा.
पन्ना जिले के अहिरगवां गांव के निवासी चुनवादा गोंड ने हीरा कार्यालय से मात्र 200 रुपए की रसीद कटवाई थी और 20 मई 2024 को कृष्ण कल्याणपुर के पट्टी क्षेत्र में हीरा खदान में खुदाई के लिए पट्टा बनवाया था. गरीब आदिवासी को 8×8 मीटर की जगह उत्खनन के लिए दी गई थी.
पट्टा जारी करवाने के बाद गरीब आदिवासी चुनवादा ने दिन-रात पत्नी व बच्चों समेत खदान में हीरा तलाशने के लिए मेहनत की. करीब दो माह की मेहनत में उसे बेशकीमती 19.22 कैरेट का हीरा मिला. नीलाम होने पर 12% टैक्स और 1% टीडीएस काटकर बाकी रकम हीरा धारक के खाते में भेज दी जाएगी.
— भारत एक्सप्रेस
भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…
दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…
अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…