देश

इंदौर में भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के ग्रुप मैनेजिंग एडिटर राधेश्याम राय को किया गया सम्मानित

मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इस कार्यक्रम में ‘मीडिया और समाज: दरकता विश्वास’ विषय पर केंद्रित महोत्सव में भाग लेने के लिए देश के 100 से अधिक वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक इंदौर पहुंचे हैं. इस दौरान भारत एक्सप्रेस के ग्रुप मैनेजिंग एडिटर व वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम राय को बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस मौके पर मंच पर भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय भी मौजूद रहे.

वहीं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में वर्तमान पत्रकारिता पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि जब समाज का स्तर गिरता है है तो उसका असर सभी संस्थाओं पर पड़ता है. कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, “इस प्रभाव से कोई नहीं बच सकता है. कहीं न कहीं एक नैतिक पतन हम सब का हुआ है. हम संविधान के बारे में लिखते रहते हैं शोर मचाते रहते हैं लेकिन परंपरा का बहुत बड़ा महत्व होता है और हम सबने मिलकर परंपराएं तोड़ी हैं और मर्यादाएं तोड़ी हैं. इसके लिए कोई एक आदमी जिम्मेदार नहीं है.”

कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कहा,”आप सभी से मैं दो बातें कहना चाहता हूं कि आपकी कलम चले तो इस बात का ध्यान रखना कि मेरी कलम से समाज को कितना फायदा है और देश को कितना फायदा है. हमें केवल समाज और देश की चिंता करनी चाहिए.”

कार्यक्रम के संयोजक और भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के ग्रुप एडिटर सुदेश तिवारी ने बताया कि इस आयोजन के दौरान मीडिया की आचार संहिता पर केंद्रित स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि महोत्सव में श्रेष्ठ खोजी पत्रकारिता करने वाले 17 वरिष्ठ पत्रकारों को सुरेन्द्र प्रताप सिंह स्मृति मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. शहर में बेहतर कार्य करने वाले मीडियाकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

बीच सड़क महिला को छड़ी और लात-घूसों से पीट-पीट कर किया अधमरा…बंगाल में गिरफ्तार हुआ TMC का करीबी ‘JCB’

Bengal Assault Case: स्थानीय पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की है व अन्य आरोपियों…

55 mins ago

मध्य प्रदेश में बुराड़ी जैसी घटना, अलीराजपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव फंदे से लटकते मिले, इलाके में फैली सनसनी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुनेरी पंचायत के राउड़ी गांव में राकेश सिंह, उनकी…

1 hour ago

राहु की चाल बदलने से इन राशियों को होगा जबरदस्त लाभ, जुलाई की इस तारीख से लौटेंगे अच्छे दिन

Rahu Nakshatra Transit: छाया ग्रह राहु जुलाई में नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहा है. ऐसा…

1 hour ago

बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की सीएम योगी ने समीक्षा बैठक, मंत्री-अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ की आपात स्थिति हेतु…

2 hours ago