Bharat Express

Radheshyam Rai

देहरादून में भारत एक्सप्रेस की ओर से ‘नये भारत की बात, उत्तराखंड के साथ’ कॉन्क्लेव हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीष रावत के साथ राज्य के मंत्री-गण शामिल हुए. देखिए झलकियां-

भारत एक्सप्रेस के कॉन्‍क्‍लेव ‘काशी का कायाकल्‍प’ का आयोजन बनारस कैंट स्थित होटल रमाडा में आयोजित किया गया. यहां पर देखिए आयोजन में जुटे भारत एक्सप्रेस परिवार और मुख्य अतिथियों की तस्वीरें.

भारत एक्सप्रेस के ग्रुप मैनेजिंग एडिटर राधेश्‍याम राय ने ‘काशी का कायाकल्‍प’ कॉन्‍क्‍लेव में आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह काशी नगरी परीक्षा लेती रही है और जो इसमें पास हुआ, उसी को इसने आगे बढ़ाया और अपनाया.

कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कहा,"आप सभी से मैं दो बातें कहना चाहता हूं कि आपकी कलम चले तो इस बात का ध्यान रखना कि मेरी कलम से समाज को कितना फायदा है और देश को कितना फायदा है."