राकेश टिकैत, नेता भाकियू
बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में तमाम खाप पंचायतें और किसान संगठन मैदान में हैं. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने 9 जून को जंतर-मंतर पर कार्यक्रम आयोजित करने वाले थे. जिसे अब रद्द कर दिया गया है. राकेश टिकैत ने कहा कि अभी पहलवानों की बातचीत गृह मंत्री अमित शाह के साथ चल रही है. इसलिए कार्यक्रम को रद्द किया गया है. आगे जो भी तारीख पहलवान देंगे उसमें उनके साथ रहेंगे.
बीते सोमवार (5 जून) को पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक अमित शाह से मिलने पहुंचे थे. हालंकि मुलाकात में अमित शाह ने पहलवानों को कार्रवाई को लेकर क्या आश्वासन दिया और उनके बीच क्या बातचीत हुई, इसको इसके बारे में पहलवानों ने कोई जानकारी नहीं दी. वहीं पहलवानों ने गृह मंत्री से मुलाकात के बाद अपील की थी कि किसी भी तरह का कोई आंदोलन उनके समर्थन में ना किया जाए. जिसके बाद राकेश टिकैत ने जंतर-मंतर पर होने वाले कार्यक्रम को रद्द करने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें- मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा की आग : 10 जून तक इंटरनेट सेवा बैन, अब तक 70 की मौत
गौरतलब है कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पिछले सप्ताह हुई खाप नेताओं की महापंचायत में यौन शोषण के आरोपों से घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई थी. जिसको लेकर खाप पंचायतों ने सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया था. उसके बाद किसान और खाप पंचायत से जुड़े लोग दिल्ली के जंतर-मंतर की तरफ कूच करने का ऐलान किया था. इससे पहले मुजफ्फरनगर में भी महापंचायत हुई थी. पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा था कि पहलवान खुद एक महापंचायत करेंगे. इसके पहले किसान और खाप पंचायत के नेताओं से किसी भी तरह का कोई फैसला या निर्णय ना लेने की अपील की थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.