देश

देश का आखिरी सती कांड, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया था, पढ़ें रूह कंपा देने वाली ये घटना

राजस्थान के सीकर जिले के दिवराला में 37 साल पहले (4 सितंबर 1987) एक 18 साल की विवाहिता रूप कंवर (Roop Kanwar) अपने मृत पति के साथ सती हो गई थी. जिसे देश का आखिरी सती कांड भी माना जाता है. इस सती कांड के बाद लोगों ने महिला की तुलना देवी के अवतार से करते हुए उसका मंदिर भी बनवाया था. विवाहिता के सती होने के मामले में आरोपी बनाए गए 8 लोगों को जयपुर की सती निवारण विशेष अदालत ने 10 अक्टूबर 2024 को बरी कर दिया है. इससे पहले कोर्ट ने 31 जनवरी, 2004 को मामले के 25 आरोपियों को बरी कर दिया था. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पुलिस कर्मियों और गवाहों ने आरोपियों की पहचान करने से इनकार कर दिया.

सती कांड के 8 आरोपी बरी

विवाहिता के सती होने की खबर उस समय पूरे देश में आग की तरह फैल गई थी, जिसको लेकर केंद्र की राजीव गांधी और राज्य की हरदेव सिंह जोशी की सरकार की जमकर आलोचना हुई. विवाद और आलोचनाओं के बीच 39 लोगों के खिलाफ जयपुर हाई कोर्ट में मामला दर्ज हुआ. अब जिन आरोपियों को बरी किया गया है, उनमें- श्रवण सिंह, महेंद्र सिंह, निहाल सिंह, जितेंद्र सिंह, उदय सिंह, नारायण सिंह, भंवर सिंह और दशरथ सिंह का नाम शामिल है.

जबरन कराया गया सती

महिला के सती होने के बाद सवाल उठा कि क्या उसने अपनी मर्जी से ऐसा किया या फिर जबरन ऐसा करवाया गया. इसके बारे में दो तरह की बातें लोगों में फैलीं. कुछ लोगों का कहना था कि विवाहिता रूप कंवर ने अपने मृत पति के शव के साथ खुद सती होने का फैसला किया था, वहीं जब इस मामले की जांच हुई तो पता चला कि उसे जबरन सती करवाया गया था.

18 साल की उम्र में हुई शादी

रूप कंवर जयपुर की रहने वाली थी. 18 साल की उम्र में उसकी शादी दिवराला के माल सिंह शेखावत के साथ हुई थी. शादी के करीब 6 महीने बाद एक दिन उसके पति माल सिंह शेखावत की अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उसके परिवार ने आनन-फानन में सीकर के अस्पताल में उसे भर्ती कराया. कुछ देर के लिए लगा कि माल सिंह की तबियत में सुधार हो रहा है, इस भरोसे के साथ रूप कंवर घर आ गई, लेकिन सुबह होते-होते माल सिंह की तबियत और बिगड़ गई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

देखने के लिए उमड़ी भीड़

जब माल सिंह शेखावत का शव दिवराला पहुंचा तो खबर उड़ी कि रूप कंवर अपने पति के साथ सती होना चाहती है. ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. लोग ये मंजर देखने के लिए पहुंचने लगे. दूर-दूर से साधु-संतों की टोली ये देखने के लिए पहुंचने लगी कि क्या रूप कंवर के अंदर कोई देवी है? रूप कंवर को शादी का जोड़ा पहनाकर उसे चिता पर पति के शव के साथ बैठा दिया गया. जब आग लगाई गई तो थोड़ी ही देर में वह चीखते-चिल्लाते हुए चिता से नीचे गिर गई, लेकिन फिर उसे जबरन चिता पर बैठा दिया गया और तब तक चिता पर घी डाला गया, जब तक चिता पूरी तरह से जल नहीं गई.

चुनरी महोत्सव का मनाया गया

रूप कंवर के सती होने के 12 दिन (16 सिंतबर 1987) बाद राजपूत समाज ने चुनरी महोत्सव मनाने का ऐलान किया, ये खबर भी आग की तरह चारों ओर फैल गई. कुछ वकीलों, सोशल एक्टिविस्ट और संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. वकीलों ने हाई कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस जेएस वर्मा को पत्र लिखकर इसपर रोक लगाने की मांग की. जिसे कोर्ट ने जनहित याचिका मानते हुए इसपर सुनवाई की और महोत्सव पर रोक लगाने के आदेश दिए. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ये सती प्रथा का महिमामंडन हो रहा है, इसलिए सरकार किसी भी कीमत पर इस समारोह को रोके.

यह भी पढ़ें- जानिए Tata Trust के चेयरमैन बने Noel Tata कौन हैं, Ratan Tata से क्या है संबंध

कोर्ट के आदेश के बाद भी चुनरी महोत्सव में शामिल होने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. बताया जाता है कि 10 हजार की आबादी वाले दिवराला में करीब एक लाख लोग पहुंच गए. हाई कोर्ट के आदेशों को ताक पर रखते हुए चुनरी महोत्सव मनाया गया. जिसमें कई दलों के नेता भी शामिल हुए. एक जुलूस भी निकाला गया. जिसमें एक ट्रक पर रूप कंवर की फोटो लगा रखी थी और उसके नाम के जयकारे भीड़ लगा रही थी.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

CM नीतीश ने PM मोदी को फिर दिया भरोसा, कहा- ‘हमलोग कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरोसा दिलाया…

14 minutes ago

Uttar Pradesh: उपचुनाव रैली में बोले सीएम योगी, सपा में गुंडों का विकास होता था, हमने प्रदेश से माफियाओं का अंत कर दिया

सीएम योगी ने रैली में कहा, सपा कार्यकाल में सिर्फ सैफई परिवार और बड़े-बड़े माफिया…

22 minutes ago

1 नवंबर को समाप्त हुए पखवाड़े में डिपॉजिट और क्रेडिट वृद्धि दर समान रही: RBI डेटा

1 नवंबर को समाप्त हुए पखवाड़े में क्रेडिट और डिपॉजिट वृद्धि दर दोनों समान रही…

30 minutes ago

Maharashtra: गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की हुई चेकिंग, शेयर किया Video

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र के हिंगोली में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने गृह मंत्री…

45 minutes ago

कौन हैं अमेरिका के नए स्वास्थ्य मंत्री Robert F. Kennedy Jr. जिनकी नियुक्ति का हो रहा है विरोध?

रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर अमेरिका के एक बेहद प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आते हैं. वे…

1 hour ago

रोटी से जुड़ा आजा​दी का वो रहस्यमय आंदोलन, जिसने अंग्रेजी हुकूमत की नाक में कर दिया था दम

1857 की क्रांति के समय रोटी से जुड़ा आंदोलन भी हुआ था, जिसने अंग्रेजों को…

1 hour ago