देश

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में उमड़ी भारी भीड़, सीएम योगी का एक्शन प्लान लागू, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने दी ये बड़ी जानकारी

Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही रामलला की एक झलक पाने के लिए राम भक्त लगातार अयोध्या की ओर बढ़े जा रहे हैं. तो वहीं लाखों भक्त मंदिर के पास ही कई दिनों से जमे हुए हैं. कड़ाके की ठंड में छोटे-छोटे बच्चों के साथ घंटों खड़े भक्त अपने रामलला का दर्शन पाने के लिए आतुर दिखाई दे रहे हैं. भीड़ के वायरल वीडियो में धक्का-मुक्की और भक्तों के एक-दूसरे पर गिरने का सीन भी सामने आया है. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में व्यवस्था की खुद कमान सम्भाल ली है और सभी को आराम से रामलला के दर्शन हो सकें, इसके लिए उनके निर्देश पर एक्शन प्लान लागू किया गया है. इस तरह से अब श्रद्धालु अलग-अलग लाइन लगाकर दर्शन करने के लिए मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. बता दें कि कल 4.5 लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए थे तो वहीं सीएम ने भी हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया था औऱ पब्लिक एड्रेस सिस्टम से श्रद्धालुओं को संबोधित कर धैर्य बनाए रखने की अपील की थी. इसी के साथ कहा था कि सभी को दर्शन मिलेंगे. सभी धैर्य बनाए रखें.

तो वहीं श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर यूपी के प्रमुख सचिव, गृह, संजय प्रसाद ने मीडिया को जानकारी दी कि, “कल करीब चार-साढ़े चाल लाख श्रद्धालुओं ने भगवान राम के दर्शन किए हैं. आज सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त दर्शन कर रहे हैं. संख्या का अनुमान शाम तक आ सकेगा.” इसी के साथ उन्होंने बताया कि, कल की भीड़ को देखते हुए सीएम योगी के निर्देश पर यहां व्यवस्था की गई है. अब लोग लाइन लगाकर आराम से दर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बैठक की थी और इन लंबी कतारों से कैसे छुटकारा पाया जाए, इस पर रणनीति बनाने के लिए अधिकारियों के साथ बात की. इसके बाद बैरिकेडिंग की गई है और 4 पंक्तियां बनाई गई हैं. उन्होंने आगे कहा कि, भक्तों को आज किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है. सभी आराम से दर्शन कर पा रहे हैं. आज कहीं भी जाम नहीं है. भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- Ayodhya: जानें कहां है रामलला की वह मूर्ति, जिसका राम मंदिर के लिए नहीं हुआ चयन….देखें कहां गई है रखी

सीएम ने राम भक्तों को किया सम्बोधित

मालूम हो कि मीडिया के माध्यम से सीएम को मंगलवार को जानकारी मिली की अयोध्या में भारी संख्या में भक्त उमड़ पड़े हैं और अव्यवस्था हो गई है. इस पर उन्होंने तत्काल प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को रामनगरी में व्यवस्था को सुचारू करने का निर्देश दिया और इसी के साथ ही दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार और एसएसपी राजकरण नय्यर से भीड़ नियंत्रण के उपायों पर मंत्रणा कर आनन-फानन में उन्हें प्रभावी कराया. इसके बाद शाम सवा चार बजे के करीब खुद सीएम योगी ने भी रामनगरी का हवाई सर्वेक्षण किया और इसी के साथ ही रामजन्मभूमि पथ और राम पथ पर मौजूद भीड़ का आंकलन किया. इसके बाद उनका हेलीकाप्टर साकेत कॉलेज में बनाए गए हेलीपैड पर उतारा गया. सीएम यहां से सीधे राम मंदिर परिसर पहुंचे और श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए प्रभावी की गई व्यवस्था की जांच की. इसी के साथ ही प्रमुख सचिव गृह और डीजी एलओ से भी इस बारे में रिपोर्ट ली फिर सभी रामभक्तों को बिना किसी अवरोध व व्यवधान के सुव्यवस्थित दर्शन कराने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से रामभक्तों को संबोधित किया.

भक्तों का किया स्वागत

सीएम योगी ने भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, रामलला के दर्शन के लिए यहां आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत है. आप सभी धैर्य और संयम बनाए रखें. कोई भी हड़बड़ाए न, धक्का-मुक्की न करें. लाइन में लगकर प्रशासन और पुलिस के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अपनी बारी का इंतजार करें. सभी को दर्शन मिलेगा. इसके लिए प्रशासन ने सभी व्यवस्था कर रखी है. बता दें कि सीएम के इस संबोधन को एड्रेस सिस्टम के माध्यम से बार-बार अयोध्या में प्रसारित किया जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल

Terrorist Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के लोउर कुर्रम इलाके में यात्री…

5 minutes ago

अमेरिका या ब्रिटेन नहीं इस देश का पासपोर्ट है सबसे महंगा, जानें कीमत

Most Expensive Passport: दुनिया भर में, पासपोर्ट सबसे महत्वपूर्ण यात्रा दस्तावेज माना है जो आपको…

26 minutes ago

महाराष्ट्र में NCP नेता की मांग, 122 केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया जाए

Maharashtra Assembly Elections 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) प्रत्याशी राजेसाहेब देशमुख ने कहा कि…

2 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने AIMIM की मान्यता रद्द करने की याचिका को किया खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने असद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम को राहत देते हुए उसकी निवार्चन…

11 hours ago

PM Modi ने गुयाना में Mahatma Gandhi को दी श्रद्धांजलि, 21वां अवसर जब परदेश में राष्ट्रपिता को नमन किया

PM Modi Pays Tribute to Gandhi Ji: प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की दो दिवसीय यात्रा…

12 hours ago