देश

दिल्ली वायु प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट जल्द करेगा सुनवाई, पराली जलाने पर था रोक का आदेश

Delhi Air Pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट 27 सितंबर को सुनवाई करेगा. मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि पंजाब में पराली को जलाना फिर से शुरू हो गया है. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एयर क़्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से जवाब मांगा है. जस्टिस अभय ओका की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले में सुनवाई कर रही है. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने पर रोक का आदेश दिया था. कोर्ट ने कहा था अगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पराली जलाया जाता है तो इसके लिए एसएचओ जिम्मेदार होगा. पिछले साल दिल्ली और पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. दिल्ली सरकार द्वारा दाखिल हलफनामे में कहा गया था कि प्रदूषण को काबू करने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं.

राज्य सरकार गंभीर

वहीं, पंजाब सरकार ने कहा था कि पराली जलाने को रोकने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था यह नीतिगत मुद्दों में प्रवेश नहीं करते, लेकिन अगर लोग मर रहे है, तो हम नीतिगत मुद्दों में प्रवेश करेंगे. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब को चेतावनी देते हुए कहा था कि कुछ भी करें, पराली जलाने की घटनाएं रोकें. राजनीतिक दोषारोपण का खेल बंद होना चाहिये. नीतियां इस पर निर्भर नहीं हो सकती कि कौन सी पार्टी किस राज्य में शासन कर रही है. दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. कोर्ट ने कहा था, धान से उपजाने से ज्यादा जरूरी लोगों की जिंदगी है.

वायु प्रदूषण की निगरानी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी

दूसरी ओर, हाल ही में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर उच्च स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में पराली जलाने, वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन, सड़क और निर्माण धूल, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और डीजल जनरेटर सेट सहित विभिन्न स्रोतो से प्रदूषण से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों का मूल्यांकन करने पर ध्यान केंद्रित किया गया. हालांकि, राजधानी में वायु प्रदूषण की निगरानी अब निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर ली गई है. विशेषज्ञ एजेंसी रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट अध्ययन करेगी. मोबाइल मॉनिटरिंग लैब के संचालन का जिम्मा भी इसी एजेंसी के पास रहेगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली शराब नीति मामला: मनदीप सिंह ढल की नियमित जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में करेगा सुनवाई

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

Congress और Rahul Gandhi पर बसपा सुप्रीमो Mayawati का हमला, कहा- एससी-एसटी और ओबीसी पर आरक्षण की नीति दोगली

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि अपने देश में एससी-एसटी और ओबीसी के वोट के…

3 mins ago

थाने में एक ही शख्स को पति बनाने लगी 2 महिलाएं, लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला…

24 mins ago

खान-पान में मिलावट पर सीएम Yogi Adityanath सख्त, ढाबों-होटलों और रेस्टोरेंट्स के कर्मचारियों के सत्यापन का आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खान-पान की दुकानों पर संचालक, प्रोपराइटर,…

38 mins ago

बिहार के गया में नदी में शराब का गोदाम! तलाशी के दौरान हैरान रह गई पुलिस

Liquor Recovered From River: बिहार के गया में नदी में छुपाकर रखा गया अवैध शराब…

1 hour ago

महाराष्ट्र: बदलापुर यौन शोषण के आरोपी को गोली मारने वाले इंस्पेक्टर संजय शिंदे कौन हैं

बीते अगस्त महीने में 23 वर्षीय अक्षय शिंदे को ठाणे जिले के बदलापुर के स्कूल…

1 hour ago