ताजमहल से बंदरों का आतंक होगा खत्म
ताजमहल में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. जिसे रोकने प्रशासन ने योजना बनाई है. नगर निगम ने वन विभाग से बंदरों के नसबंदी की अनुमति मांगी है. वहीं प्रशासन ने अपनी सहमति जाहिर कर दी है. जिसके तहत पहले चरण में 500 बंदरो की नसबंदी करने की योजना बनाई गई है. इस काम में 4 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इन बंदरों के नसबंदी की जिम्मेदारी आगरा नगर निगम ने ली है.
नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि ताजमहल में जल्द ही अभियान चलाया जाएगा और बंदरों को पकड़कर उनकी नसबंदी की जाएगी. इसके लिए वन विभाग के साथ वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम से बात कर लिया गया है. आपको बता दें कि ताजमहल में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बंदरों का आतंक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग यानी एएसआई के लिए सिरदर्द बना गया है क्योंकि ताजमहल में बंदर आए दिन पर्यटक पर हमला करते रहते है. जिसका सीधा असर ताजमहल पर पड़ रहा है. विभाग बंदरों को ताजमहल से हटाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.