पीएम मोदी और ऋषि सुनक की जल्द होगी मुलाकात
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बहुत जल्द एक-दूसरे से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात नवंबर के दूसरे हफ्ते में इंडोनेशिया में होने वाली G-20 Leadership Summit से इतर होगी. इस बैठक में पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता उनके ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक से होगी.इस बीच 10 डाउनिंग स्ट्रीट के एक बयान के मुताबिक, दोनों देशों के नेताओं ने दुनिया की विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए एक साथ काम करने पर सहमति व्यक्त की है. इस बयान में कहा गया कि दोनों नेता इंडोनेशिया में G-20 में व्यक्तिगत रूप से मुलाकात के लिए इच्छुक हैं.
पीएम मोदी-ऋषि सुनक ने फोन पर की बात
भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर दुनिया के कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी थी. इस क्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (27 अक्टूबर) को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ फोन पर बात की और उन्हें ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने पर 1.6 अरब भारतीयों की ओर से बधाई दी.इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के साथ अपने अनुभवों को साझा किया.
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत करने के बाद, पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, ‘ऋषि सुनक से बात करके खुशी हुई. यूके के पीएम के रूप में कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई दी’. पीएम मोदी ने इस ट्विट में आगे लिखा कि, अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हम मिलकर काम करेंगे. हम एक व्यापक और संतुलित FTA के महत्व पर भी सहमत हुए हैं.
FTA पर भारत-ब्रिटेन का फोकस
प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते FTA (Free trade Agreemen) की आवश्यकता पर जोर दिया है. बता दें FTA पर ब्रिटेन और भारत के बीच इसी साल दीपावली तक समझौते की उम्मीद थी, लेकिन इस बीच ब्रिटेन की राजनीति में सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी दलों में जमकर उथल-पुथल देखी गई. जिसकी वजह से भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर ध्यान नहीं दिया जा सका था. लेकिन अब भारत के प्रधानमंत्री और ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक ने इस मुद्दे पर जोर देने की बात कही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.