₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Unnao: उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं. उन्नाव जिले में गैंगरेप के दो आरोपियों ने जेल से जमानत पर बाहर आकर दलित पीड़िता और उसके मां के साथ जमकर मारपीट की. इसके अलावा जब इससे मन नहीं भरा तो आरोपियों ने उसके घर में आग लगा दी. इसके बाद उन्होंने पीड़िता के दो मासूम बच्चों को जलती हुई आग में फेंक दिया, जिसमें वो दोनों बच्चे झुसल गए. पीड़िता और उसकी मां के हाथ और पैर में चोट के गहरे निशान मिले हैं.
पीड़िता और उसकी मां ने बताया कि आरोपियों ने मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाया. उसके बाद गाली गलौज कर मां-बेटी दोनों को डंडों से पीट दिया. वहीं पीड़िता ने ने मौरावां थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पूरी घटना मौरावां थाना क्षेत्र के एक गांव की बतायी जा रही है. पीड़ित परिवार के साथ मारपीट के बाद मां और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना बीती रात करीब 10 बजे की है. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट के बाद मुकदमा वापस लेकर मामले में सुलह करने के लिए कहा है, अगर ऐसा नहीं किया जाता तो दबंगों ने उनको जान से मारने की धमकी दी है. घर में शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक घर में मौजूद दोनों बच्चे बुरी तरह से झुलस गए थे और छप्पर में रखा कुछ सामान जलकर राख हो गया.
दरअसल, उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ 5 युवकों ने बंधक बनाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. इस पांचों युवकों को गैंगरेप के आरोप में पॉस्को एक्ट (POCSO Act) में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद 3 लोगों को जेल भेज दिया गया था. वहीं, 2 आरोपियों रंजीत और रोशन को पुलिस ने जांच में क्लीन चिट दे दी थी.
Chanakya Niti for Happy Life: आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में प्रत्येक इंसान को कुछ…
चलाकुडी में 7 नवंबर को एक एंबुलेंस मरीज को लेकर पोन्नानी से त्रिशूर मेडिकल कॉलेज…
Shani Favourite Zodiac: वैसे तो राशिचक्र की प्रत्येक राशि पर शनि की नजर रहती है,…
Manoj Bajpayee: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी साइंलेस 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.…
केजरीवाल एक बार फिर अपनी सुरक्षित सीट नई दिल्ली से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अगर…
Utpanna Ekadashi 2024 Upay: मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहा…