देश

112 साल पुराने अनाथालय को खाली करने का नोटिस

Lucknow: उत्तर प्रदेश में अनाथालय में रह बच्चों से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया. मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ का है, जहां 112 साल पुराने अनाथालय के बच्चों को अन्य जगहों पर शिफ्ट करने का नोटिस दिया गया है. इस शिफ्टिंग के पीछे कारण उक्त भवन को जर्जर होना जिला प्रोबेशन अधिकारी (DPO) लखनऊ द्वारा 10 जनवरी 2023 को दिए गये नोटिस में बताया गया है.

यह अनाथालय कोई सामान्य अनाथालय नहीं बल्कि औरों से अलग है. लखनऊ के अलीगंज में महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित इस श्री राम औद्योगिक अनाथालय (Shri Ram Industrial Shelter Home) की एक अपनी कहानी है जो इस संस्था को जानने वालों की भी जुबानी है.

इस अनाथालय की विशेषता बयां करते यहां रहने वाले बच्चों द्वारा अर्जित मेडल हैं. चाहे खाने के डायनिंग हॉल को सजाना हो या कुछ भी अन्य काम, बच्चे आपस में मिलजुलकर कर लेते हैं. खाने के टेबलों के ऊपर लगी हुईं तस्वीरें यहां रहने वाले बच्चों की काबिलियत बयां करती हैं.

इस संस्था की स्थापना तत्कालीन फैजाबाद वर्तमान में अयोध्या जनपद के ताल्लुकेदार राय बहादुर श्रीराम बहादुर (Rai Bahadur Shri Ram Bahadur) ने सन् 1911 में 91 हजार 500 रुपए व्यय करके किया था, उनकी प्रतिमा भी संस्थान के परिसर में है.

इस संस्थान की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस संस्थान ने 1911 से लेकर अभी तक किसी भी प्रकार का सरकारी अनुदान नहीं लिया है. यह संस्था अभी तक जनसहयोग से ही चलती चली आ रही है, यहां रहने वाली बच्चियों की शादियां भी यहीं से कराई जाती हैं. उक्त संस्थान में जिन वस्तुओं की आवश्यकता होती है वह नोटिस बोर्ड पर लगा दिया जाता है और जनसरोकार से जुड़े हुए लोग अपनी क्षमतानुसार दान करते हैं.

वर्तमान समय में अनाथालय के सामने जो सबसे बड़ी चुनौती है वह अनाथालय के बच्चों को अन्य अनाथालयों में अलग-अलग शिफ्ट करने की, बच्चे एक दूसरे से बिछड़ने के खौफ में जी रहे हैं. जब बच्चों से उनका पक्ष जाना गया तो बच्चों का यह कहना था कि हमारा यही परिवार है और हम सबको हमारे परिवार से दूर न भेजा जाए. बच्चों ने यह भी तर्क देते हुए कहा कि अगर आवास बनवाना ही है तो संस्था की पीछे वाली जमीन पर बनवाकर उसमें हम सबको शिफ्ट कर दिया जाए. कुछ बच्चे यहां बचपन से ही हैं तो कुछ अन्य जगहों से लाये गये हैं एवं वर्तमान समय में 13 शिशु एवं 46 बालिका उक्त संस्थान में रह रहे हैं.

Divyendu Rai

Recent Posts

वायु प्रदूषण: सही कारण का हल ही करेगा नियंत्रण

Air Pollution: हर वर्ष नवम्बर के महीने में दिल्ली सरकार अपने आदेश के तहत बिना…

18 minutes ago

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने किया नमन, प्रधानमंत्री ने शेयर किया वीडियो

पीएम मोदी ने लिखा, भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की…

23 minutes ago

कार्तिक पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी को चढ़ाएं ये 1 चीज, धन-दौलत में होगी खूब बरकत

Kartik Purnima 2024 Upay: कार्तिक पूर्णिमा का दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ धन की देवी…

1 hour ago

दमघोंटू बनी दिल्ली की हवा, 25 इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 से 500 के बीच

लगातार दो दिनों से दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, जिससे सुबह-सुबह…

2 hours ago

जब Kartik Aryan ने बचपन में अपनी बहन के साथ की ऐसी शरारत, मां का हो गया था बुरा हाल, जानें पूरा किस्सा

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन स्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी चुलबुले हैं. हाल…

2 hours ago

देव दीपावली पर कितनी संख्या में दीपक जलाना है शुभ, जानें इससे जुड़े खास नियम

Dev Deepawali 2024: आज पूरे देश दीपावली मनाई जा रही है. इस दिन देवताओं के…

2 hours ago