देश

UP News: परिवहन निगम का डेटा हैक, बिटकॉइन में मांगी गई 40 करोड़ रूपए की फिरौती, ई-टिकटिंग सर्विस ध्वस्त

UP News: यूपी के परिवहन निगम (UPSRTC) का डेटा हैकरों ने हैक कर लिया है. इतना ही नहीं अब बिटकॉइन में 40 करोड़ रूपए की फिरौती मांगी है. इस बड़े साइबर हमले के चलते पूरे प्रदेश में बस की ई-टिकटिंग सर्विस ध्वस्त हो गई है. इस वजह से ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो पा रही है. वहीं हैकर्स ने 2 दिनों में रकम न देने पर फिरौती की रकम बढ़ाकर ₹80 करोड़ करने की धमकी देकर निगम की चिंता बढ़ा दी है.

इस साइबर हमले के बाद परिवहन निगम के जीएम आईटी यजुवेंद्र सिंह ने तत्काल साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है. वहीं शुरुआती जांच में रेनसमवेयर के हमले की पुष्टि हुई है. साइबर अटैक के साथ सर्वर पर फिरौती का मैसेज फ्लैश करवाया गया था. साइबर हमले ने फाइलों को इंक्रिप्ट कर दिया.

बता दें कि परिवहन निगम ने ओरियन प्रो कंपनी को ऑनलाइन टिकटिंग की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब इस बड़े साइबर हमले ने सभी को चिंतित कर दिया है. जहां एक ओर निगम परेशान है तो वहीं दूसरी ओर यात्री भी परेशान है. वहीं खबर सामने आ रही है कि मामले में साइबर क्राइम थाने मुदकमा दर्ज हो चुका है और आनलाइन सेवा बहाली में करीब सात से 10 दिन का समय लग सकता है.

वहीं, वेबसाइट का प्रबंधन करने वाली कंपनी मैसर्स ओरियन प्रो ने वेबसाइट से डेटा रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम लगा दी है. बताया जा रहा है कि हैकरों ने रात करीब दो बजे वेबसाइट हैक कर ली थी. फिलहाल इसे बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आनलाइन टिकटिंग सेवाओं को बहाल करने के लिए एक नया सर्वर स्थापित किया जा रहा है. कम्पनी ने इसके लिए निगम से एक हफ्ते का समय मांगा है. कम्पनी ने इस मामले में नवी मुम्बई में अपने मुख्यालय में केस दर्ज कराया है. कम्पनी के बयान में कहा गया है कि यूपीएसआरटीसी के सभी 20 क्षेत्रों और 115 डिपो में अगले 7 से 10 दिनों मे चरणबद्ध तरीके से आनलाइन टिकटिंग प्रणाली बहाल कर दी जाएगी.

अब मैनुअल टिकटिंग का लिया गया सहारा

जानकारी सामने आ रही है कि बसों के संचालन प्रभावित न हो और यात्री परेशान न हों, इसके लिए मैनुअल टिकटिंग के जरिए काम किया जा रहा है. क्षेत्रीय अधिकारियों को 24 घंटे बस स्टैंड और डिपो पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने कम्पनी द्वारा प्रबंधित सभी एप्लीकेशन और वेब पोर्टल्स के लिए थर्ड पार्टी सिक्योरिटी आडिट करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें- Noida: 90 प्राइवेट स्कूलों पर DM ने लगाया 1-1 लाख रु का जुर्माना, कोरोना काल में वसूली थी मनमानी फीस

हैकरों ने दी है बड़ी धमकी

परिवहन निगम के जीएम आईटी यजुवेंद्र सिंह ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है कि हैकर्स ने दो दिनों के अंदर फिरौती की मांग पूरी करने की धमकी दी है. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिरौती की रकम बढ़ाकरक 40 करोड़ कर देने की धमकी दी है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Virat Kohli अगर शांत रहें और अपनी गति से खेलें, तो वे ठीक रहेंगे: शास्त्री

कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…

6 hours ago

आयोग के फैसले से छात्रों में खुशी की लहर, कहा-‘हम जानते थे कि सीएम योगी हमारे पक्ष में खड़े होंगे’

यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…

6 hours ago

लश्कर-ए-तैयबा के लिए कथित तौर पर धन जुटाने के मामले में आरोपी जावेद अली को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…

7 hours ago

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में देवांगना कलीता की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी किया

फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…

7 hours ago

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों की पिटाई मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…

8 hours ago

गुजरात: सूरत में तेंदुए को सुनाई गई उम्र कैद की सजा

सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…

8 hours ago