देश

UP: अयोध्या में गर्भ गृह का काम पूरा, प्रवेश पर पाबंदी

UP: अयोध्या में रामकथा संग्रहालय और आर्ट गैलरी के रखरखाव को लेकर संस्कृति विभाग और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के बीच समझौता ज्ञापन हुआ। इसमें यूपी सरकार के संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र और महासचिव चंपत राय मौजूद रहे। श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का 5 वर्ष आयु का स्वरुप जो 4 फिट 3 इंच की खड़ी मूर्ति पत्थरों पर बनायीं जा रही है। नवम्बर तक यह कार्य पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा गर्भगृह में होगी। ग्राउंड फ्लोर का गर्भ गृह तैयार हो चुका है। उसी में प्राण प्रतिष्ठा होगा और अब वहां किसी के भी जाने पर पाबन्दी लगा दी गयी है। महासचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर 380 फिट लम्बा और 250 फिट चौड़ा है। मंदिर तीन फ्लोर का है जिसमे ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा हो चुका है। अयोध्या में श्रद्धालुओं को सुविधा के लिए सरकार और हम मिलकर काम कर रहे हैं ताकि हर सुविधा मिले। हम म्यूजियम बनाने की सोच रहे थे और सरकार का संग्रहालय मिलेगा और उसको विशेष बनाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा था, जो वस्तुएं निकलीं वह खजाना हैं – चंपत राय

श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास संग्रहालय और आर्ट गैलरी की देखरेख और रखरखाव करेगा। 70 एकड़ में अच्छा-अच्छा और बहुत अच्छा करने के लिए हम लगे हैं। जहां मंदिर बन रहा है वहां जमीन से बहुत कुछ निकला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन मीटिंग में कहा था जो निकला यह खजाना है। 40 से 45 आइटम, स्टोन ऐसे हैं जो राम कथा संग्रहालय में रखे हैं। 6 दिसंबर 1992 को भी 270 से 280 तक वास्तु निकली है, जो अनमोल है। उन्होंने बताया कि 5 से 6 फीट का एक बड़ा शिलालेख भी मिला है। जहां आज मंदिर बन रहा है वहां रडार तरंगों से फोटोग्राफी भी हुई थी। रडार तरंगों से पता चला था कि दूर-दूर तक एक भवन दिख रहा है, खनन से जो भी सामान निकाला वह सभी रखा हुआ है। वर्ष 2019 में राम मंदिर पर फैसला आया और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर सरकार ने ट्रस्ट बना दिया। हमने 14 मीटर गहराई तक खुदाई की जो निकला सभी रखा हुआ है। तीन सामान करीब 2000 वर्ष पहले के मिले, अब समाज इसको देखे इसलिए यह म्यूजियम की संपत्ति बनेगी। 1785 में एक फ्रेंच इंडिया आया था उसकी डायरी का रिकॉर्ड भी है। चंपत राय ने कहा कि सारे संसार में राम हैं। सभी जगह का संग्रह अयोध्या का यह संग्रहालय होगा। राम के जीवन पर जितना संसार में हो सकता है वह सभी राम कथा संग्रहालय में मिलेगा, यह समाज अतीत के इस गौरव को देखेगी।

इसे भी पढ़ें: यूपी की राजनीति में कांग्रेस ने किया नया प्रयोग, आज से शुरु हुई दलित गौरव यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैलरी बना रहे – नृपेंद्र मिश्र

श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र दास ने समझौता ज्ञापन के दौरान कहा कि रामकथा संग्रहालय और आर्ट गैलरी पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के साथ 9 अक्टूबर को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर का समय निश्चित हुआ था। लखनऊ देश और विदेश में जिसके लिए जाना जाता है उसकी झलक मिली। मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी जब मुझे मिली तो एक संग्रहालय बनाने का निर्णय भी हुआ था। संग्रहालय में आदर्शो और मूल्यों को भी प्रदर्शित करेंगे। रामायण म्यूजियम को भी देखने का अवसर मिला। म्यूजियम में हम सारे आर्किटेक्ट और व्यवस्थाएं करेंगे। आने वाले 3 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी गैलरी बना रहे। संस्कृति विभाग और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के बीच समझौता ज्ञापन के दौरान यूपी सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह विशेष अवसर है, अयोध्या में श्रीराम और मंदिर निर्माण की झलक देखने को मिलेगी।

Awanish Kumar

Recent Posts

प्राकृतिक खेती से बदलेगी किसानों की किस्मत! मोदी सरकार ने ‘नेशनल मिशन ऑन नैचुरल फार्मिंग’ को दी मंजूरी

राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत, किसानों के लिए जैविक खेती की आसान उपलब्धता सुनिश्चित…

12 mins ago

भारतीय रेल ने साल 2014 से अब तक 500,000 कर्मचारियों की भर्ती की, बोले- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

Indian Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में…

29 mins ago

किआ इंडिया ने किया 1 लाख सीकेडी यूनिट्स का निर्यात, 2030 तक 50 फीसदी वृद्धि का रखा लक्ष्य

Kia India CKD Exports: किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, “हमारा…

1 hour ago

जम्मू-कश्मीर के इतिहास में आज पहली बार मनाया जा रहा संविधान दिवस, जानें, पहले क्यों नहीं सेलिब्रेट किया जाता था Constitution Day

जम्मू-कश्मीर अपने स्वयं के संविधान और ध्वज के साथ संचालित होता था, जहां सरकार के…

1 hour ago

एप्पल ने भारत में उत्पादन में बनाया नया रिकॉर्ड, सात महीने में प्रोडक्शन 10 अरब डॉलर के पार

2024-25 के पहले सात महीनों में भारत में आईफोन का उत्पादन 10 अरब डॉलर को…

1 hour ago

मारुति सुजुकी इंडिया ने बनाया कीर्तिमान, 30 लाख वाहनों का किया निर्यात

मारुति सुज़ुकी ने 1986 में भारत से वाहनों का निर्यात शुरू किया था. 500 कारों…

2 hours ago