राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिन कंधों पर इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी है, अब वही भूखे भेड़िये की तरह उन्हें नोंच रहे हैं. दौसा में एक दारोगा ने खाकी को शर्मसार कर दिया. राजस्थान पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. मामला दौसा जिले के राहुवास पुलिस थाना इलाके का है. वारदात के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है. लोगों ने दारोगा को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई भी की है.
घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने राहुवास थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही आरोपी दारोगा को फांसी दिए जाने की मांग की. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें भीड़ आरोपी दारोगा की पिटाई कर रही है. अब इस घटना को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अशोह गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ” बीते पांच वर्षों में कांग्रेस ने राजस्थान को जो कुशासन दिया है, उसी का नतीजा है कि बेटियों से दरिंदगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. दौसा में चार वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात ने राजस्थान को एक बार फिर शर्मसार किया है. इस बेटी की चीखें तब तक प्रदेशवासियों के कानों में गूंजती रहेगी, जब तक कि अपराधियों को सजा नहीं मिल जाए. जब तक इस निष्क्रिय सरकार की विदाई नहीं हो जाती.”
घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि दारोगा भूपेंद्र सिंह एक किराए के मकान में रहता है. चार साल की मासूम बच्ची खेलते हुए उसके कमरे के पास पहुंच गई थी. जहां नशे में धुत दारोगा ने बच्ची को बहला-फुसला कर अंदर बुला लिया और उसके साथ हैवानियत की. जब इस दरिंदगी के बारे में पीड़ित बच्ची के पिता को जानकारी हुई तो वे थाने शिकायत करने पहुंचे. जहां उन्हें मारा-पीटी गया और हवालात में बंद कर दिया गया. पुलिस की पिटाई से बच्ची के पिता का हाथ टूट गया.
-भारत एक्सप्रेस
झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में शुक्रवार…
Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…