Viral Video
Viral Video: चेन्नई से एक बेहद हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां स्कूल से घर जाते समय एक नौ वर्षीय स्कूली छात्रा को भैंस ने बेरहमी से पटक दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना एमएमडीए कॉलोनी इलाके के इलंगो स्ट्रीट पर हुई. अब घटना का चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना तब हुई जब लड़की,अपनी मां और छोटे भाई के साथ स्कूल से घर लौट रही थी. लड़की की पहचान आयशा के रूप में हुई है.
यहां देखें वायरल वीडियो
Cows attack harmless little girl in MMDA, #Chennai. @chennaicorp Cows roaming on the streets are a big menace and a threat to motorists and walkers. Please take action against the cow owner! #Cow #CowAttack@CMOTamilnadu @UpdatesChennai pic.twitter.com/wdV5LD0iyw
— Ajay AJ (@AjayTweets07) August 10, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि आयशा और उसका परिवार दो गायों के पीछे चल रहे थे तभी उनमें से एक गाय आक्रामक हो गई. गाय तेजी से पीछे मुड़ी और आयशा पर हमला कर उसे उठाकर सड़क पर फेंक दिया. इतना ही नहीं गाय सिंग से लगातार बच्ची पर हमला करती रही. बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग इक्ट्ठा हुए.
आयशा की हालत स्थिर
स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद गाय को भगाने में कामयाब रहे. आयशा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के बाद आयशा की हालत स्थिर है. रिपोर्टों के मुताबिक, चेन्नई निगम के अधिकारियों ने गायों को जब्त कर लिया है और लापरवाही से घूमने वाले मवेशियों के मालिकों पर जुर्माना लगाने सहित ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपायों को मजबूत करने की योजना बना रहे हैं. हमलावर गाय के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.