Bharat Express

Gonda: “सात महीने से दुनिया मुझे क्या-क्या कह रही है, लेकिन मैं अपना काम कर रहा हूं…”, बोले बृज भूषण शरण सिंह

मणिपुर की घटना पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आजाद भारत की यह दुखद घटना है. घटना घट चुकी है और घटना निंदनीय है.

कार्यक्रम में बीजेपी सांसद

-विशाल सिंह

Gonda: प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने नंदनी नगर आए कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा, “सात महीने से दुनिया मुझे क्या-क्या कह रही है, लेकिन मैं अपना काम कर रहा हूं…”. बता दें कि बृज भूषण शरण सिंह पर 6 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पहलवानों ने उनके खिलाफ कई महीनों तक धरना प्रदर्शन भी किया था. हालांकि हाल ही में कोर्ट ने उनको इस मामले में जमानत दे दी है.

इस मौके पर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए बीजेपी सांसद ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अदालत के फैसले से संतुष्ट नजर आए और कहा कि कोर्ट ने सोच समझ कर फैसला किया है. ASI से सर्वे कराने के फैसले का उन्होंने स्वागत किया. मणिपुर की घटना पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आजाद भारत की यह दुखद घटना है. घटना घट चुकी है और घटना निंदनीय है. इसी के साथ NDA में दोबारा शामिल हुए अनिल राजभर पर टिप्पणी करने से उन्होंने इनकार कर दिया है और कहा कि यह मेरा विषय नहीं है. इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. वहीं I.N.D.I.A. गठबंधन पर सांसद ने टिप्पणी करते हुए कहा कि गठबंधन की विचारधारा एक नहीं है. सत्ताधारियों के राज्यो में इनके इशू टकराएंगे. वेस्ट बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी की विचारधारा का टकराव होगा.

ये भी पढ़ें- बृज भूषण शरण सिंह को कोर्ट ने दी जमानत, महिला पहलवानों ने लगाया है यौन उत्पीड़न का आरोप

सीमा हैदर को लेकर कसा तंज

बृजभूषण ने सीमा हैदर की खबरों पर मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि यह कोई समाचार नहीं है. न्यूज देखता हूं तो मुझे लगता है मीडिया के पास कोई काम ही नहीं है. बता दें कि सीमा हैदर ने दावा किया है कि वह नोएडा में रहने वाले सचिन से प्यार करती हैं और इसी के चलते वह पाकिस्तान से भारत आई है. बता दें कि सीमा हैदर शादीशुदा हैं और उन्होंने गलत तरीके से भारत में प्रवेश किया है. इस मामले में भारत की जांच एजेंसियां छानबीन कर रही हैं और सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की तैयारी की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Also Read