देश

कौन हैं अतीक अहमद और अशरफ को मारने वाले हत्यारे? जिन्होंने पुलिस के सामने 10 सेकेंड में माफिया और उसके भाई का कर दिया कत्ल

Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की बीती रात तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद तीनों ही हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है और एक की पहचान लवलेश त‍िवारी के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी के बाद से ही चर्चा का बाजार गर्म है कि आखिर यह तीनों लोग कौन हैं और इन्होंने सरेनाम माफिया की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं लवलेश तिवारी के लवलेश के भाई वेद ने मीडिया से बात करते हुए कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि लवलेश को नशा करने की आदत है, वह नशा करने का आदि है.

इसके अलावा उसके भाई ने बताया कि लवलेश के ऊपर पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. करीब तीन से चार साल पहले वह लड़की को थप्पड़ मारने के आरोप में जेल गया था.

‘बुरी आदतों की लगी हुई थी लत’

लवलेश के भाई वेद ने बताया कि उसे लगभग सभी बुरी आदतों की लत लगी हुई है. वह घर पर भी बहुत कम आता था, माता-पिता और भाई उससे ज्यादा संबंध नहीं रखते थे. वह कटरा में एक किराए के मकान में रहता था. खबरों के मुताबिक, लवलेश एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखता है जिसके पिता एक स्कूल बस चलाते हैं. जब माता-पिता ने टीवी पर बेटे को अतीक पर फायरिंग देखा तो वे अपने होश खो बैठे. जानकारी के मुताबिक लवलेश बांदा का रहने वाला है और उसने लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था, लेकिन वह पहले साल में ही फेल हो गया और पढ़ाई छोड़ दी थी. जिसके बाद वह गलत संगत में पड़ गया.

यह भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: ‘मेरे खिलाफ साजिश है, इस्तीफा देने के बाद सब बता दूंगा’, पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने बढ़ाई बीजेपी की मुसीबत

कौन हैं सनी और अरुण मौर्य ?

लवलेश के अलावा सनी और अरुण मौर्य ने भी अतीक और अशरफ के भाई पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं. सनी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का रहना वाला है और अरुण मौर्या कासगंज का रहने वाला है. वहीं अब पुलिस के मुताबिक, अतीक और अशरफ पर गोली चलाने वाले तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि इनकी आपस में कैसे पहचान हुई, क्‍या इनके पीछे किसी बड़े गैंग का हाथ है, पुलिस इन सवालों को जवाब तलाश रही है.

वहीं तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अतीक अहमद का पाकिस्तान से कनेक्‍शन था. उसने और उसके गैंग के लोगों ने तमाम बेकसूर लोगों की हत्‍या की थी. अतीक जमीन हड़पने के लिए हत्या करता था और विरोध में गवाही देने वालों को भी नहीं छोड़ता था. उसका भाई अशरफ भी ऐसा करता था, इसलिए हमने दोनों को मार डाला.

जेल में हुई थी तीनों की दोस्ती

खबरों के मुताबिक तीनों हत्यारों कई बार जेल भी जा चुके हैं और जेल में ही तीनों की दोस्ती हुई थी. अतीक और अशरफ की हत्या करके डॉन बनना चाहते थे. शुरुआती पूछताछ में पुलिस को तीनों गुमराह करते दिखे और बयानों में समानता नहीं थी. सनी ने शुरुआत में कहा कि वह प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है. वहीं दूसरे हत्यारे ने भी खुद का छात्र ही बताया. कड़ी पूछताछ में तीनों युवक आपराधिक पृष्ठभूमि के निकले हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

Maharashtra: “…तो उन्हें सांप सूंघ गया”, PM Modi के इस बयान से महाविकास आघाड़ी को मिर्ची लगना तय

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई शहर ने लंबे समय तक आतंकवाद की पीड़ा झेली है.…

31 minutes ago

“यह वक्त हमारे लिए एक बड़ी चुनौती का है”, फारूक अब्दुल्ला बोले- राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे

एनसी प्रमुख ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि यहां के लोगों को सही तरीके…

59 minutes ago

Virat Kohli अगर शांत रहें और अपनी गति से खेलें, तो वे ठीक रहेंगे: शास्त्री

कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…

9 hours ago

आयोग के फैसले से छात्रों में खुशी की लहर, कहा-‘हम जानते थे कि सीएम योगी हमारे पक्ष में खड़े होंगे’

यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…

10 hours ago

लश्कर-ए-तैयबा के लिए कथित तौर पर धन जुटाने के मामले में आरोपी जावेद अली को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…

11 hours ago

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में देवांगना कलीता की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी किया

फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…

11 hours ago