Bharat Express

Anju Nasrullah: नसरुल्लाह से मिलने के बाद अरविंद को गालियां दे रही है अंजू! वायरल हो रहा है ऑडियो

34 वर्षीय अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थीं. वह 2019 में फेसबुक के जरिए 29 वर्षीय नसरुल्लाह के संपर्क में आई

Anju-Nasrullah

Anju-Nasrullah

Anju Nasrullah: शादी शुदा भारतीय महिला अंजू उर्फ फातिमा अपने नए शौहर नसरुल्लाह के पास पाकिस्तान में है. कानूनी रूप से सीमा पार कर पड़ोसी मुल्क गई अंजू अब अपने नए परिवार के साथ खुश है. नसरुल्लाह और अंजू के कई वीडियोज इनदिनों सोशल मीडिया पर यूं ही स्क्रोल करते-करते मिल जाते हैं. पाकिस्तान में अंजू को गिफ्ट में प्लॉट दिए जा रहे हैं. अंजू की कहानी ने सीमा के दोनों ओर हलचल मचाकर रख दिया है. अंजू उर्फ फातिमा ने स्वीकार किया है कि उसके और उसके पुराने पति अरविंद के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस बीच एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह अंजू और अरविंद की लड़ाई का ऑडियो है.

ऑडियो में एक महिला और एक पुरुष के बीच तू-तू मैं-मैं हो रहा है. ऑडियो में सुना जा सकता है कि महिला पुरुष को खूब गालियां दे रही है. ‘तूने सगाई कर रखी है और झूठ बोल रही है.’ बदले में अंजू अरविंद को गंदी-गंदी गालियां देने लगती है.

पति अरविंद से झूठ बोलकर अंजू पहुंची पाकिस्तान

बता दें कि 34 वर्षीय अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थीं. वह 2019 में फेसबुक के जरिए 29 वर्षीय नसरुल्लाह के संपर्क में आई. अंजू ने पाकिस्तानी प्रेमी के लिए अपना घर छोड़ दिया, लेकिन उसके परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी. उन्हें तब पता चला जब एक भारतीय महिला के अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान जाने की खबर आई. अंजू ने अपने पति अरविंद को बताया कि वह कुछ दिनों के लिए जयपुर जा रही है. इससे पहले, उसके पिता ने दावा किया था कि वह ‘मानसिक रूप से परेशान’थी. जब उसकी शादी की खबरें सामने आईं तो उसके पिता ने कहा कि वह मेरे लिए मर गई है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पहुंचकर अंजू से बनी फातिमा, नसरुल्ला से किया निकाह तो अब मिल रहे तोहफे, PAK से फिर सामने आया एक और Video

वापस आने की नहीं सोच रही अंजू !

एक टीवी चैनल से इंटरव्यू में अंजू ने इशारों में बताया कि वह अब भारत शायद ही लौटे. अंजू के मुताबिक, भारत में उसके खिलाफ तरह-तरह की बातें हो रही है. ऐसे में भारत लौटने पर मेरी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा. अंजू ने दावा किया है कि वह पाकिस्‍तान में पूरी तरह से सुरक्षित हैं. अंजू ने कहा कि वह अगर भारत लौटती है तो अब न तो उसके रिश्‍तेदार उन्‍हें स्‍वीकार करेंगे और न ही उनके बच्‍चे उन्‍हें अपनाएंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read