Bharat Express

झारखंड में ये क्या हो रहा है, स्कूल में घुसकर पिस्तौल लहराई,बंदूक की नोक पर छात्राओं को धमकाया

What is happening in Jharkhand, entered the school, waved a pistol, threatened the girl students at gunpoint

What is happening in Jharkhand, entered the school, waved a pistol, threatened the girl students at gunpoint

रांचीरांची के ओरमांझी स्थित एक हाईस्कूल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां  छात्राओं को जबरन दोस्ती स्वीकार करने के लिए पिस्तौल की नोक पर धमकाया गया और बात न मानने पर किडनैप करने की धमकी दे डाली जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उन युवकों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापे मार रही है। ये सभी युवक मुस्लिम समुदाय के बताए जा रहें हैं। लड़कियों को धमकाने की घटना की खबर इलाके में फैली तो तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और पांच में से चार आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं।

घटना पांच सितंबर शिक्षक दिवस के दिन की बताई जा रही है। आरोप है कि ओरमांझी के सदमा स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट हाई स्कूल की चहारदीवारी लांघकर पांच युवक फिरदौस अंसारी, सोहैल अंसारी, मुजम्मिल अंसारी, जमील अंसारी और तौफिक अंसारी स्कूल में घुस आये। उन्होंने स्कूल की छात्राओं पर दोस्ती और बातचीत करने का दबाव बनाया। युवकों के पास पिस्तौल थी, जिसे दिखाकर उन्होंने कहा कि अगर वो उनकी बात नहीं मानेंगी तो उन्हें किडनैप कर लिया जायेगा। कुछ शिक्षकों और छात्रों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध भी जताया, लेकिन युवकों ने उन्हें भी अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। स्कूल प्रबंधन को इस घटना की जानकारी दी गयी, लेकिन प्रबंधन की ओर से तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच घटना की खबर धीरे-धीरे इलाके में फैली तो स्थानीय लोगों ने स्कूल परिसर में एक बैठक बुलाई जिसकेक बाद बड़ी सख्या में लोग जुटे।

बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस तरह की हरकत करने वाले युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया गया और इसके बाद स्थानीय लोगों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। वहीं बताया जा रहा है कि सभी युवक ओरमांझी थाना क्षेत्र के मायापुर चंदरा गांव के रहने वाले हैं।इधर, इस घटना को लेकर बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार को सीधे निशाने पर लिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक प्रकाश और सांसद आदित्य साहु ने सोमवार को स्कूल परिसर में ग्रामीणों के साथ बैठक की। दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया कि पूरे राज्य में छात्राएं और लड़कियां लव जिहादियों के निशाने पर हैं। यह सरकार की तुष्टिकरण की नीति का परिणाम है। एक के बाद एक कर ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार नरम रुख अपना रही है।

–आईएएनएस

Bharat Express Live

Also Read

Latest